छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: जिले की नगरपालिका महाराजपुर और नगरपरिषद खजुराहो में आज सोमवार को कोविड से बचाव के दूसरे डोज का 100 प्रतिशत टीकाकरण हुआ। कलेक्टर छतरपुर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशन में जिले की गढ़ीमलहरा और हरपालपुर, महाराजपुर, खजुराहो नगरीय क्षेत्र में पात्र लोगों को कोविड का दूसरा डोज लगाकर शत-प्रतिशत टीकाकरण होने की उपलब्धि हासिल की गई। प्रदेश में छतरपुर जिला एक मात्र ऐसा जिला है जिसकी एक नगरपालिका और तीन नगरपरिषदों में कोविड से बचाव के लिए पात्र शत-प्रतिशत लोगों का कोविड टीकाकरण किया गया।
महाराजपुर नगरपालिका में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 16 हजार 309 तथा खजुराहो नगरपरिषद में 15 हजार 815 लोगों जिनका सेकंड डोज ड्यू था उनको कोरोना वैक्सीन का शतप्रतिशत दूसरा टीका लगाया गया।
कलेक्टर श्री सिंह ने इस उपलब्धि के लिए सभी का आभार प्रकट करते हुए बधाई दी है। उन्होंने आशा व्यक्त की छतरपुर जिले के शेष निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के टीकाकरण से छूटे हुई सभी व्यक्ति टीका लगवाकर सामाजिक सुरक्षा का उदाहरण पेश करेंगे। उन्होंने उपलब्धि के लिए टीकाकरण टीम, सर्व समाज, आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारी, समाजसेवी, पत्रकार बंधुओं को भी बधाई दी है। जिनके सहयोग से उक्त निकायों में कोरोना की शत-प्रतिशत द्वितीय डोज लगवाने में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की गई।