दिल्ली में श्रद्धा जैसा एक और केस:बेटे के साथ मिल पति के 10 टुकड़े किए:फ्रिज में रखा

689

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में मिल रहे इंसानी शरीर के टुकड़ों की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस ने इस केस में मां-बेटे कोगिरफ्तार किया है. महिला ने बेटे की मदद से पति की डेड बॉडी के टुकड़े करके फ्रीज में रख लिए थे और फिर उन टुकड़ों को एक-एक करके फेंकने जाते थे.

सोमवार को ही 2 CCTV फुटेज सामने आए। इसमें बेटा बैग में टुकड़े ले जाता दिखाई दे रहा है और मां भी पीछे दिख रही है। पुलिस ने कुछ फोटोज भी जारी किए हैं, जो मृतक के बॉडी पार्ट्स के हैं। पुलिस ने 6 टुकड़े बरामद किए हैं। इनमें सिर भी है।

download 3 8

दिल्ली पुलिस ने सोमवार दोपहर इस मामले पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें बताया कि जिसकी हत्या की गई उसका नाम अंजन दास है, जो त्रिलोकपुरी में रहता था। हत्या की आरोपी महिला का नाम पूनम है, वह अंजन की दूसरी पत्नी है। बेटे का नाम दीपक है, जो अंजन का सौतेला बेटा है। मां और बेटे को अरेस्ट कर लिया गया है।

1669625729 880082

1. पेट्रोलिंग के दौरान शुरू हुई थी सर्चिंग
5 जून को दिल्ली पुलिस पांडव नगर में पेट्रोलिंग कर रही थी। इस दौरान झाड़ियों से बदबू आने पर पेट्रोलिंग टीम ने थाने में जानकारी दी। आसपास सर्च करने पर टीम को एक बैग में इंसानी शव के टुकड़े मिले।

2. शव के टुकड़े मिले तो जांच शुरू हुई
शव के टुकड़े बुरी तरह सड़ चुके थे और इस वजह से इनकी पहचान मुश्किल हो गई थी। जांच अधिकारी ने आसपास के थानों में जाकर पता किया कि कोई गुमशुदा तो नहीं था। UP और आसपास के राज्यों में भी पुलिस थानों में रिकॉर्ड की पड़ताल की गई।

comp 19 1669619949

3. अंजन दास लापता था, पत्नी ने गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई
इस दौरान अंजन दास के 5-6 महीने से लापता होने की खबर मिली। पता चला कि वह त्रिलोकपुरी में पूनम और दीपक के साथ रहता था। इन दोनों ने अंजन के गायब होने की रिपोर्ट भी कहीं नहीं की थी।

4. अंजन पर शक था कि बेटी-बहू पर बुरी नजर रखता है
पूनम और दीपक से पूछताछ करने पर दोनों ने हत्या की पूरी कहानी और वजह बताई। पूनम को शक था कि बेटे दीपक की पत्नी और उसकी एक तलाकशुदा बेटी पर भी अंजन बुरी नजर रखता है। यह बेटी पूनम के साथ ही रह रही थी।