एक और पूर्व मंत्री के कांग्रेस में शामिल होने की तैयारी
भोपाल: एक समय में मध्यप्रदेश शासन में तेजतर्रार मंत्री रही कुसुम महदेले के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा सियासी गलियारों में शुरू हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक जोशी के बाद अब इस पूर्व मंत्री के कभी भी कांग्रेस में शामिल होने की खबर आ सकती है।
पता चला है कि पूर्व मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मुकेश नायक आज BJP में दो बार की कैबिनेट मंत्री रही कुसुम सिंह महदेले के घर उनसे मुलाकात करने पहुंचे। इस मुलाकात के मायने क्या है यह तो आने वाला समय बताएगा।
बता दें कि उम्र 70 के फार्मूले पर कुसुम सिंह महदेले को बीजेपी BJP ने टिकट काटकर पन्ना से बृजेंद्र प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया था और वे अब मंत्री हैं।
अब ऐसे में कांग्रेस पार्टी के नेताओं का बीजेपी पार्टी की नेत्री का आपस में मिलना राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
अब देखना यह होगा कि यह मुलाकात के मायने आगे जाकर क्या निकलते हैं। हालांकि बंद कमरे में एक घंटे से अधिक कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं से मुलाकात चलती रही। उसके बाद मुकेश नायक ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि हम लोग आपस में मिलते रहे। हालांकि इस पूरे मामले को लेकर पार्टी में शामिल होने के सवाल पर कुसुम महदेले ने कहा कि भगवान राम को अपना भविष्य पता नहीं था।