एक और IAS ने दिया स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन

1231
IAS Transfer

एक और IAS ने दिया स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन

रायपुर। देश भर में उच्च प्रशानिक से स्वेच्छिक सेवा निवृति के लिए आवेदन दिए जाने की संख्या में वृद्धि होरही है हाल ही में एक औरआईएएस धनंजय देवांगन ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का फैसला लेते हुए वीआरएस का आवेदन दिया है. पीएचई में सचिव धनंजय देवांगन के आवेदन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शिमला से लौटकर आने के बाद फैसला लिए जाने के आसार हैं.

जानकारी के अनुसार, 2021 बैच के आईएएस देवांगन ने मुख्य सचिव को इसी सप्ताह वीआरएस के लिए आवेदन भेजा है. राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के तौर पर सेवा शुरू कर आईएएस बने धनंजय देवांगन फरवरी 23 में रिटायर होने वाले हैं, लेकिन सेवा अवधि खत्म होने से पहले ही वे वीआरएस लेने जा रहे हैं.

dhan 780x470 1

 

कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रशासनिक व राजनीतिक गलियारों में देवांगन की अच्छी छवि होने की वजह से उनकी रेरा में बतौर सदस्य या फिर सूचनायुक्त के तौर पर नियुक्ति हो सकती है. दोनों ही संस्थाओं में रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए पूर्व आईएएस समेत अनेक लोगों ने अपने आवेदन दिए हैंबता दें कि देवांगन से पहले रमनसिंह सोनवानी ने सेवानिवृत्त होने से एक साल पहले वीआरएस ले लिया था, जिन्हें बाद में पीएससी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उनसे पहले केआर पिस्दा ने भी वीआरएस लिया था.देवांगन से पहले रमनसिंह सोनवानी ने सेवानिवृत्त होने से एक साल पहले वीआरएस ले लिया था, जिन्हें बाद में पीएससी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उनसे पहले केआर पिस्दा ने भी वीआरएस लिया था.