Another Love Jihad : बेसबॉल नेशनल प्लेयर संजना ने धर्म नहीं बदला, जान दे दी!

मुस्लिम बनाना चाहता था अब्दुल, अब पुलिस ने गिरफ्तार किया!

1028

Another Love Jihad : बेसबॉल नेशनल प्लेयर संजना ने धर्म नहीं बदला, जान दे दी!

Jabalpur : यहां लव जिहाद के एक मामले में बेसबॉल नेशनल प्लेयर संजना बरकडे ने धोखेबाज प्रेमी अब्दुल की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। यह घटना संजीवनी नगर थाना क्षेत्र की है। बेसबॉल नेशनल प्लेयर की फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने राजन उर्फ अब्दुल राशिद को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि राजन इस युवती को काफी प्रताड़ित करता था इससे परेशान होकर संजना बरकड़े ने 5 जून को फांसी लगा ली।

WhatsApp Image 2023 06 09 at 17.41.45

पुलिस ने बताया कि संजना बरकडे संजीवनी नगर थाना क्षेत्र स्थित गंगानगर में किराए के मकान में अपने माता-पता के साथ रहती थी। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के जरिए संजना बरकड़े की रीवा निवासी राजन उर्फ़ अब्दुल राशिद से दोस्ती हुई। करीब एक साल तक दोनों के बीच बातचीत चलती रही। संजना के पिता ने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया, जिसके मुताबिक अब्दुल मंसूरी संजना को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए मजबूर कर रहा था।

एडिशनल एसपी संजय अग्रवाल ने बताया कि आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है कि आखिर इन दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ। वे कौन से कारण है, जिसके बाद संजना ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। इन सभी पहलुओं पर पूछताछ कर साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। इसके बाद ही खुलासा होगा कि आखिर संजना की आत्महत्या का मुख्य कारण क्या रहा।