भारत के लिए एक और मेडल पक्का, महिला लॉन बॉल टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर रचा इतिहास

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में 16-13 से हराया, फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका से होगा भारत का मुकाबला

420

कम से कम एक मेडल भारत का और पक्का

बर्मिंघम. बर्मिंघम में जारी 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की महिला लॉन बॉल टीम ने न्यूजीलैंड को 16-13 से हराकर फाइनल में जगह बना ली । इसी के साथ भारत का कम से कम एक मेडल और पक्का हो गया है।

फाइनल में भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका की टीम से 2 अगस्त को होगा।

भारत की इस चार सदस्यीय टीम में लवली चौबे, पिंकी, नयनमोकी सायकिया और रूपा रानी टिर्की शामिल थीं। आखिरी वक्त तक इस मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली। शुरुआत में भारतीय टीम 6-1 से पीछे थी लेकिन उसने दमदार वापसी की और पदक पक्का कर लिया।

भारतीय चौकड़ी ने रचा इतिहास

भारतीय महिला लॉन बॉल टीम ने क्वार्टरफाइनल मैच में नोरफोक आइलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी। ऐसा पहला मौका है कि टीम ने फाइनल में जगह बनाई है।

वहीं यह भी पहली बार होगा कि भारत को लॉन बॉल में कोई मेडल मिलेगा।

इससे पहले भारत ने कभी भी इस खेल में मेडल नहीं जीता है। यानी लवली, पिंकी, नयमोनी और रूपा रानी की इस चौकड़ी ने इतिहास रच दिया है।

अजय सिंह के हाथ लगी निराशा

चौथे दिन भारत के लिए लॉन बॉल टीम जहां खुशखबरी लाई वहीं वेटलिफ्टर अजय सिंह के हाथ निराशा लगी। उन्होंने स्नैच राउंड में सर्वाधिक 143 किलोग्राम का वजन उठाया था और वह तीसरे स्थान पर रहे थे।

वहीं क्लीन एंड जर्क में उन्होंने पहले 172 किलो का वेट उठाया और फिर दूसरे प्रयास में 176 किलोग्राम का सफल प्रयास किया।

तीसरे प्रयास में वह 180 किलोग्राम उठाने में नाकामयाब रहे और कुल 319 किलोग्राम के साथ चौथे स्थान पर रहे। वह तीसरे स्थान पर मौजूद खिलाड़ी से महज एक किलोग्राम के वजन से पीछे रह गए।