एक और केंद्रीय मंत्री कोरोना पॉजिटिव, हुए आइसोलेट

554

नई दिल्ली: देश में कोरोना से कई महत्वपूर्ण हस्तियां चपेट में आती जा रही है। राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी जैसे केंद्रीय मंत्री के पॉजिटिव होने के बाद अब केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

गिरिराज सिंह ने एक ट्वीट कर स्वयं यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुरुआती लक्षण देखते ही मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और होम क्वॉरेंटाइन में हूं।
उन सभी लोगों से अनुरोध करता हूं जो मेरे संपर्क में आए हैं वह खुद को आइसोलेट कर अपना टेस्ट कराएं।