MP में नशा मुक्त अभियान: आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में मंगलवार को नहीं हुई कार्रवाई, बाकी जिले रहे सक्रिय

तीन हजार आरोपी बनाए, प्रकरणों की संख्या भी हजार पार

894

MP में नशा मुक्त अभियान: आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में मंगलवार को नहीं हुई कार्रवाई, बाकी जिले रहे सक्रिय

भोपाल:नशे पर नकेल के मामले में प्रदेश के अधिकांश जिलों में पुलिस की सख्ती जारी है, लेकिन भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित आधा दर्जन से ज्यादा जिलों की पुलिस मंगलवार को इस अभियान के तहत कुछ नहीं कर सकी। पुलिस मुख्यालय को भेजी गई जानकारी में इन जिलों के साथ ही उज्जैन रेंज के कुछ जिलों ने मंगलवार को कोई कार्यवाही इस अभियान के तहत नहीं की। जबकि बाकी के जिलों में विभिन्न अपराधों के तहत तीन हजार आरोपी नशा मुक्त अभियान में आरोपी बनाए गए। इनमें सबसे ज्यादा कार्यवाही अवैध शराब को लेकर ही हुई। इस अभियान में एनडीपीएस एक्ट, अवैध शराब, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना, शराब पीकर वाहन चलाना, सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना शामिल किया गया है।

*इन जिलों ने नहीं की कोई कार्यवाही*

पुलिस मुख्यालय में हर दिन की जानकारी सभी पुलिस अधीक्षकों को रात में भेजना होती है। मंगलवार रात को आई जानकारी से यह पता चला कि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, आगर मालवा, देवास, शाजापुर, दतिया, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, भिंड जिले की पुलिस ने इस अभियान के तहत कोई कार्यवाही नहीं की। उज्जैन पुलिस रेंज के उज्जैन, आगर मालवा, देवास और शाजापुर की पुलिस मंगलवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के चलते व्यस्त थी, वहीं भोपाल पुलिस हेलमेट चैकिंग में मंगलवार को व्यस्त रही, इसके चलते इन दो शहरों में इस अभियान को लेकर एक्शन नहीं हो सका। बाकी के जिलों में करीब तीन हजार प्रकरण दर्ज किये गए। वहीं इतने ही लोग आरोपी बनाए गए हैं। इसमें एनडीपीएस एक्ट के 72 मामलों में 74 आरोपी बनाए गए। वहीं अवैध शराब के 1 हजार 382 मामलों में 1 हजार 398 आरोपी बनाए गए। वहीं सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के 380 प्रकरणों में 419 आरोपी बनाए गए। वहीं शराब पीकर वाहन चलाने के 193 मामले सामने आए इनमें 195 आरोपी बने। सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने के 306 प्रकरणों में 904 आरोपी बनाए गए।

*अब गुटका माफियाओं के खिलाफ चलेगा अभियान- नरोत्तम*

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि नशे मुक्त अभियान के तहत अब जल्द ही गुटका माफियाओं के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत अब तक 43 हजार लीटर अवैध शराब जप्त की जा चुकी है। प्रदेश सरकार नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त है।