Anti Mafia Campaign: खरगोन में 60 करोड़ रूपये की 11 एकड़ भूमि से हटा कब्जा

397

Anti Mafia Campaign: खरगोन में 60 करोड़ रूपये की 11 एकड़ भूमि से हटा कब्जा

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार प्रदेश में एंटी माफिया अभियान की सख्त कार्रवाई जारी है। खरगोन में 11 एकड़ से अधिक शासकीय भूमि को अभियान चलाकर अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। मुक्त कराई गई भूमि की कीमत लगभग 60 करोड़ रूपये से अधिक है।

 

प्राप्त जानकारी अनुसार खरगोन के मांगरूल रोड पर पटवारी हलका न.-5 के खसरा न.-102 और 104 पर अंकित प्रबंधक-कलेक्टर के नाम से दर्ज 11 एकड़ 76 डेसीमल भूमि पर योगेश ठक्कर ने माँ बाघेश्वरी कृषि फार्म बना कर अनाधिकृत रूप से कब्जा कर लिया था। कलेक्टर खरगोन श्री कुमार पुरूषोत्तम, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने संयुक्त अभियान चला कर अतिक्रमणकर्ता का बेजा कब्जा हटाया है। अतिक्रमित भूमि पर बनाये गये कृषि फार्म और टीन शेड को तोड़ दिया गया है। भूमि को नगर पालिका अधिकारी को अपने आधिपत्य में लेने के निर्देश दिये गये हैं।

 

बताया गया है कि अतिक्रमणकर्ता पर जिले के मेनगाँव थाने में 2017 से कई धाराओं में प्रकरण दर्ज हैं। प्रकरण की समीक्षा की जाकर कार्यवाही की जायेगी।