एंटी माफिया अभियान: एक करोड़ 65 लाख रूपए की शासकीय भूमि कराई मुक्त, अतिक्रमणकारी पर विभिन्न धाराओं में अपराध हैं पंजीबद्ध

481

ग्वालियर : एंटी माफिया अभियान के तहत गिरवाई क्षेत्र में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वाले एक अपराधी पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। गिरवाई निवासी बालकिशन बघेल द्वारा ग्राम वीरपुर तहसील गिरवाई के सर्वे क्रमांक-95 रकबा 3300 वर्गफुट भूमि शासकीय जिसका बाजार मूल्य एक करोड़ 65 लाख रूपए है, अतिक्रमण कर रखा था, जिसे मुक्त कराया गया है।

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर एंटी माफिया अभियान के तहत गुरूवार को एडीएम श्री इच्छित गढ़पाले एवं एसडीएम श्री अनिल बनवारिया के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। अपराधी श्री बालकिशन बघेल के विरूद्ध थाना गिरवाई में धारा-356, 380, 302, 354 के अपराध पंजीबद्ध हैं। बघेल के विरूद्ध 11 साल के बच्चे की हत्या का भी अपराध पंजीबद्ध है। अपराध क्रमांक 204/19, अपराध क्रमांक 173/21 व अपराध क्रमांक 243/8 प्रचलित हैं। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान एक तलवार भी जब्त की गई है।

उल्लेखनीय है कि ग्वालियर जिले में एंटी माफिया अभियान के तहत माफियाओं के विरूद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है। अभियान के तहत की गई इस कार्रवाई में जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन एवं निगम का अमला भी शामिल था।