Anti Mafia Campaign: gwalior: बिलोआ में अवैध होटल व दुकान ध्वस्त

623

Anti Mafia Campaign: gwalior: बिलोआ में अवैध होटल व दुकान ध्वस्त

ग्वालियर: एंटी माफिया अभियान के तहत बुधवार को जिले के डबरा राजस्व अनुविभाग के अंतर्गत बिलौआ क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई। एसडीएम डबरा श्री प्रखर सिंह के नेतृत्व में गई राजस्व टीम ने अवैध अतिक्रमण ध्वस्त कराए।

तहसीलदार बिलौआ श्री दिव्यदर्शन शर्मा ने बताया कि शासकीय भूमि सर्वे नंबर 3624/3 पर अभिलाष, मनीष पुत्र भीखाराम भार्गव द्वारा 1200 वर्गफीट क्षेत्र में अतिक्रमण कर बनाये गए अवैध होटल को ध्वस्त किया गया है। साथ ही 400 वर्गफीट पर बनी अवैध दुकान को भी राजस्व टीम ने मशीन के जरिए ध्वस्त करा दिया। अतिक्रमण करने वालों पर 80, 000 रुपए अर्थदंड भी आरोपित किया गया है। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस थाना बिलौआ को पत्र जारी किया गया है। अतिक्रमण से मुक्त कराई गई शासकीय भूमि का मूल्य लगभग पांच लाख रुपये आंका गया है।

तहसीलदार श्री शर्मा ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम ने एक लंबित प्रकरण में विमला शर्मा पत्नी कृष्ण शर्मा को उनके भू स्वामित्व की ग्राम बिलौआ में स्थित सर्वे नंबर 515 की जमीन पर फेंसिंग करा कब्जा दिलाया गया।