

Anupama: एक बार फिर बिखर गई अनुपमा की जिंदगी, बाबूजी और किंजल ने भी छोड़ा साथ , मुंबई से शुरू होगा नया सफर
स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ में आर्यन की मौत ने कहानी में नया मोड़ ला दिया है। कोठारियों के साथ शाह परिवार भी टूट कर बिखर गया है। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा आर्यन को लेकर बहुत परेशान नजर आएगी। राघव उसे समझाने की कोशिश करेगा। माही की हालत देखते हुए राही चाय ताएगी, लेकिन प्रेम उससे कहेगा की वो तंग न करे। राही प्रम से कहेगी कि वो इतने गुस्से में क्यों कि, प्रेम कहेगा कि उसने अनुपमा का साथ दिया था, लेकिन वह भूल नहीं सकता कि अनुपमा ने आर्यन के साथ क्या किया। वह अनुपमा को आर्यन की मौत का जिम्मेदार मानने लगेगा।
गौतम अनुपमा पर आरोप लगाते हुए कहेगा कि वह सब चुपचाप देखती रही। ख्याति कहेगी कि अब से कोई भी अनुपमा का नाम नहीं लेगा और तो और वो राही को भी दोषी ठहराएगी। ये सब देख शाह परिवार भी बहुत दुखी नजर आएग।लीला भी माही और आर्यन की हालत के लिए अनुपमा को दोष देगी। अनुपमा कहेगी कि उसने आर्यन को समझाया था, लेकिन लीला उस पर माही की जिंदगी खराब करने का आरोप लगाएगी। राही ख्याति को समझाने की कोशिश करेगी, लेकिन ख्याति उसे धक्का दे देगी, और अनुपमा की बेटी होने के लिए दोष ठहराएगी। पराग भी उसे वहां से जाने के लिए कहेगा।
‘Bhool Chook Maaf’ OTT Release : राजकुमार-वामिका की ‘भूल चूक माफ’ अब ओटीटी पर, थिएटर रिलीज रद्द!
बाबूजी और किंजल ने भी छोड़ा अनुपमा का साथ
इधर, राघव सबको समझाने की कोशिश करते हुए कहेगा कि, अनुपमा ने इंतजार किया क्योंकि आर्यन ने सच्चाई बताने का वादा किया था। लीला राघव पर बरस पड़ेगी और उसे घर से निकाल देती है। राघव जाते-जाते कहेगा कि, वह हमेशा अनुपमा के लिए खड़ा रहेगा। पूरा परिवार अनुपमा से नराज नजर आएगा, और तो और अनुपमा का हमेशा साथ देने वाले बाबू जी भी उसे दोषी ठहराएंगे। सिर्फ परी ही अनुपमा का साइड लेगी, लेकिन लीला उस पर भी भड़क जाएगी। लीला कहेगी की अब कोई अनुपमा से बात नहीं करेगा। अनुपमा सबसे माफी मांगते हुए रिश्ता ना तोड़ने की विनती करेगी, लेकिन कोई उसकी नहीं सुनेगा।
Virat and Anushka : अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे विराट और अनुष्का, फैंस की उमड़ी भीड़