क्या तापसी फिल्ममेकर अनुराग (Anurag Kashyap Taapsee Pannu) की तीसरी पिलर बनेंगी

1138
Anurag Kashyap Taapsee Pannu

क्या तापसी फिल्ममेकर अनुराग (Anurag Kashyap Taapsee Pannu) की तीसरी पिलर बनेंगी

हाल ही में मीडिया इंटरेक्शन के दौरान तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और अनुराग कश्यप फिल्मों को लेकर कैंसिल कल्चर और सोशल मीडिया पर चल रहे बॉयकॉट ट्रेंड पर बात करते दिखे. अनुराग कश्यप ने कहा-  मैं लेफ्ट आउट महसूस कर रहा हूं. मैं भी चाहता हूं कि मेरी फिल्म बॉयकॉट करो.अनुराग कश्यप अपनी अपकमिंग फिल्म दोबारा लेकर आ रहे हैं. लेकिन फिल्म को लेकर खास बज नहीं बना है. फिल्म में तापसी पन्नू लीड रोल में दिखेंगी.

अनुराग ने अपनी एक्स वाइफ आरती बजाज (Anurag Kashyap Aarti Bajaj) कल्कि कोचलिन (Anurag Kashyap Kalki Koechlin) के साथ ली गई तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज (Anurag Kashyap instagram page) से शेयर की है. जिसमें देखा जा सकता है कि वे तीनों स्माइल करते हुए एक साथ पोज दे रहे हैं. इसी तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘माय टू पिलर्स’. ये तस्वीर सामने आने के बाद जहां कुछ लोग उन्हें अपनी पूर्व पत्नियों के साथ ये तस्वीर खिंचाने पर ट्रोल किया है.

93595793

जबकि कुछ लोगों ने तापसी को याद किया है. जो हाल ही में अनुराग की फिल्म ‘दोबारा’ में दिखाई दी हैं. दोनों को अक्सर फिल्म का प्रमोशन करते देखा गया था. इसके अलावा भी मस्ती करते उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रही हैं.

Anurag Kashyap Taapsee Pannu

Anurag Kashyap Taapsee Pannu

ऐसे में लोगों का कहना है कि तापसी फिल्ममेकर अनुराग (Anurag Kashyap Taapsee Pannu) की तीसरी पिलर बनेंगी. खैर, ये तो केवल लोगों की गॉसिप्स हैं.

images 2

इसके अलावा अगर बात कर लिया जाए अनुराग की पर्सनल लाइफ या यूं कहें मैरिड लाइफ की तो आपको बता दें कि फिल्ममेकर ने फिल्म एडिटर आरती बजाज (Anurag Kashyap Aarti Bajaj marriage) से 1997 में शादी की थी. हालांकि, उनकी ये शादी साल 2009 में टूट गई थी.

Taapsee Pannu 1200

जिसके बाद साल 2011 में उन्होंने फ्रेंच एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन (Anurag Kashyap Kalki Koechlin marriage) से शादी की. लेकिन इस बार भी उनकी शादी केवल पांच साल चली साल 2015 में उन्होंने अलग होने का फैसला किया. वहीं, अब बढ़ें एक्टर की हालिया रिलीज फिल्म ‘दोबारा’ की तो ये पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. ऐसे में तापसी पन्नू समेत फिल्म की पूरी टीम को निराशा ही मिली है.

मध्यप्रदेश के शहर में घुसा मगरमच्छ तो मच गया हड़कंप

डोमिनोज पिज्जा के आटे के ऊपर टॉयलेट ब्रश का मामला, FSSAI ने कहा ‘कार्रवाई होगी’