Lucknow : समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बुधवार को भाजपा में शामिल हो गई। विधानसभा चुनाव से पहले जिस तरह भाजपा और समाजवादी पार्टी में खींचतान मची है, ये आश्चर्यजनक नहीं लग रहा। इस बात के कयास भी लगाए जा रहे थे, कि मुलायम सिंह के परिवार में सेंध लग सकती है।
अपर्णा यादव का परिवार उत्तराखंड का बिष्ट परिवार है और वे गुरु गोरखनाथ मठ के अनुयायी हैं। ये एक बड़ा कारण रहा कि अपर्णा यादव का मुख्यमंत्री योगी से पुराना जुड़ाव रहा। जब योगी के गुरु महंत अवैद्यनाथ का निधन हुआ था, तब भी अपर्णा गोरखनाथ मठ पहुंची थीं। अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने के बाद योगी आदित्यनाथ ने भी उनसे मुलाकात भी की। अपर्णा पहले भी कई बार मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के कार्यक्रमों में हिस्सा लेती रही हैं। वे प्रधानमंत्री मोदी की भी प्रशंसक रहीं हैं।
समाजवादी पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट की सीट से चुनाव में उतारा था। लेकिन, उन्हें भाजपा उम्मीदवार के सामने हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से ही पार्टी में उनकी अहमियत कम हो गई। मुलायम सिंह यादव कई बार अपर्णा यादव के लिए वोट मांगते नजर आए थे। उन्होंने यहां तक कहा था कि अपर्णा की जीत उनके लिए इज्जत का सवाल है। लेकिन, उनके पति प्रतीक यादव की राजनीति में ज्यादा रुचि नहीं है। अखिलेश यादव ने पार्टी की कमान अपने हाथ में ले ली, इससे सौतेले भाई प्रतीक यादव और अपर्णा की उम्मीदें और भी कम हो गईं।