खड़गे और राहुल ने गहलोत सरकार की तारीफ़ करने के साथ ही दिए कई संदेश भी

ब्यूरोक्रेसी से अधिक कार्यकर्ताओं की सुनें ….अब किसी की अनुशासनहीनता नही होंगी बर्दाश्त

481

खड़गे और राहुल ने गहलोत सरकार की तारीफ़ करने के साथ ही दिए कई संदेश भी

 

राजस्थान से गोपेंद्र नाथ भट्ट की विशेष रिपोर्ट

नई दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा राजस्थान में  विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की रणनीति तैयार करने के लिए आयोजित बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने राजस्थान सरकार की तारीफ़ के साथ साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अन्य नेताओं को कई संदेश भी दिए। उन्होंने कहा कि सरकार को ब्यूरोक्रेसी से अधिक , कार्यकर्ताओं की सुननी चाहिए।
साथ ही कहा कि अब किसी प्रकार का अनुशासन बर्दाश्त नही होगा और यदि ऐसा किया जायेगा तो सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेंगी चाहें ऐसा करने वाला कितना बड़ा नेता क्यों न हों।

करीब चार घण्टे चली इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अस्वस्थ्यता के कारण बैठक में जयपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे। फोटो और वीडियो के लिए बैठक में कुछ वक्त के लिए एलाव मीडिया को राहुल ने कहा कि गहलोत साहब भी है लेपटोप में उन्हें भी कवर कीजिए इस पर हंसी के अट्टहास के मध्य अन्य नेताओं ने कहा कि वे बड़ी स्क्रीन पर भी दिख रहें है।गहलोत के विश्वस्त मन्त्रियों शान्ति धारीवाल और डॉ महेश जोशी को पार्टी की अनुशासन कमेटी के समक्ष उनका मामला पेंडिंग होने के कारण बैठक में आमन्त्रित नही किया गया था जबकि विधान सभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित अन्य प्रमुख मंत्री और नेता बैठक में शामिल थे।

बैठक में शामिल हुए गहलोत और पायलट ग्रूप के तीस खास नेताओं के पाँच-पाँच मिनट सुझाव सुनने के बाद मलिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने गहलोत सरकार के कामकाज की तारीफ की और सरकार रीपिट होने तथा नया इतिहास बनाने की बात भी कही लेकिन साथ ही कई मुद्दों पर सुझाव देते हुए कहा कि यह नही लगना चाहिए कि सरकार  के कामकाज में अधिकारियों का बोलबाला है और कांग्रेस का कार्यकर्ता हाशिए पर है। उन्होंने कहा कि हमें अपने कार्यकर्ताओं को सरकार के कामकाज और उपलब्धियों को आम लोगों तक पहुंचाने में महत्व प्रदान किया जाना चाहिए।
राहुल गांधी ने कहा कि सरकार की योजनाएं तो अच्छी है लेकिन यदि इसके क्रियान्वयन में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को महत्व नहीं मिल रहा है और केवल अधिकारियों के माध्यम से इसका प्रचार-प्रसार हो रहा है तों इससे काम चलने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को महत्व देकर यह जताना पड़ेगा कि उनके बिना योजनाओं को जनता तक ले जाना संभव नहीं है।

कांग्रेस अध्यक्ष  मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभी को संदेश देने के लिए सीएम गहलोत को कबीर का एक दोहा  सुनाते हुए  कहा कि काल करे सो आज कर, आज करे सो अब। उन्होंने कहा कि अब समय कम बचा है। पार्टी के कोर वोट बैंक को तत्काल संदेश देने का काम करना चाहिए तथा जनहित तथा पार्टी सम्बन्धी फैसले देरी से लेने में बहुत नुकसान होता है। खड़गे ने सभी से एक जुटता और आक्रामकता के साथ चुनाव मैदान में उतरने तथा प्रदेश में हर पाँच वर्ष में सरकार बदलने की परिपाटी का अंत कर पुनः कांग्रेस की सरकार लाकर एक नया इतिहास रचने की अपील की।
——