पत्नी को After covid काम पर असर तो Apex Bank MD ने मांगा VRS, 2 साल पहले नौकरी छोड़ने का मन बनाया
भोपाल: पत्नी के कोरोना पॉजीटिव होने के बाद बीमार रहने, हैबिट के अनुरुप परफारमेंस नहीं कर पाने के कारण सहकारिता विभाग के संयुक्त आयुक्त और अपेक्स बैंक के एमडी पीएस तिवारी ने दो साल पहले नौकरी छोड़ने का मन बनाया है। उन्होंने राज्य सरकार से वीआरएस मांगा है। इसे मंजूरी मिली तो वे अपने बेटे के साथ वकालात करेंगे।
वर्ष 1987 की पीएससी परीक्षा पास कर 89 से शासकीय सेवा में आए सहकातिा विभाग के संयुक्त आयुक्त पीएस तिवारी को इसी साल एमडी अपैक्स बैंक की जिम्मेदारी सौपी गई थी। अपनी 32 साल की सेवा के दौरान हमेशा उनका बेहतर परफारमेंस रहा। कभी कोई शिकायत नहीं हुई।
इस साल कोरोना के चलते उनकी पत्नी पॉजीटिव हुई तभी से उनका मन खट्टा हो गया था। पत्नी बीमार रहने लगी है। बेटा विशाखापट्टनम नेशनल ला यूनिवर्सिटी से बीएएलएलबी कर चुका है। उसे अब हाईकोर्ट जबलपुर में प्रेक्टिस करना है। वे खुद भी एलएलबी है।
जिस तरह से हमेशा बेहतर काम करने के वे आदी रहे है अब अपनी हैबिट के अनुरुप वे परफार्म नहीं कर पा रहे थे। रोजाना समय पर डयूटी पर पहुंचने, सुबह साढ़ेदस से शाम सात बजे तक काम करने वाले वक्त के पाबंद तिवारी का कहना है कि खुद काम करना हो तो सब संभव है लेकिन दूसरो से काम कराना मुश्किल है। मार्कफेड में उन्होंने 140 लोगों की भर्तियां की कोई शिकायत नहीं हुई।
बिलासपुर में पदस्थापना के दौरान चयन समिति में रहते हुए अकेले ही निर्णय लेकर बेहतर लोगों का चयन किया। लेकिन मौजूदा पद पर रहते हुए लगा कि अपेक्षा के अनुरुप परफार्म नहीं कर पा रहे तो सात दिन पहले वीआरएस के लिए आवेदन कर दिया। अभी उनकी नौकरी के दो साल बाकी है। खुद भी एलएलबी है सोचा है कि वे वकालत करेंगे साथ में बेटा भी वकालत करेगा।
वर्जन-
संयुक्त आयुक्त पीएस तिवारी ने पारिवारिक और व्यक्तिगत कारणों से वीआरएस के लिए आवेदन किया है। राज्य शासन को स्वीकृति के लिए भेज दिया है।
-नरेश पाल, आयुक्त सहकारिता
अभी मेरे पास वीआरएस का आवेदन नहीं आया है। आवेदन मिले तो उस पर उच्च स्तर पर विचार-विमर्श करने के बाद निर्णय लिया जाएगा।
-अजीत केसरी, अपर मुख्य सचिव सहकारिता
काफी प्रयास के बाद भी यहां बेहतर रिजल्ट नही आ पा रहे थे। हैबिट के अनुरुप परफार्म नहीं कर पा रहा था, पत्नी कोविड पॉजीटिव हो चुकी है, बच्चे को वकालात करना है इसीलिए वीआरएस मांगा है।
-पीएस तिवारी, एमडी अपेक्स बैंक
EOW Raid : एमपी एग्रो के मैनेजर के कई ठिकानों पर छापा, बेहिसाब सम्पति और जेवरात मिले