अपना दल और सपा में फिर बनी सहमति

Dy CM मौर्य के खिलाफ मैदान में उतरेगी पल्लवी

985

अजय कुमार चतुर्वेदी की रिपोर्ट 

करीब एक हफ्ते तक नाराज रहने और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव न लड़ने का ऐलान करने वाला अपना दल, कमेरा अब चुनाव लड़ने को तैयार हो गया है।

दल की नेता सोमवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिली। बताया जाता है कि बैठक में सभी मुद्दों पर बातचीत हुई। उसके बाद दल चुनाव मैदान में कूदने को तैयार हो गया।

पल्लवी पटेल राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ सिराथू क्षेत्र से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ेगी। गठबंधन के तहत अपना दल सात सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगा।

बता दें कि पल्लवी पटेल केंद्रीय वाणिज्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटैल की छोटी बहन हैं। वे अपनी मां के नेतृत्व वाले अपना दल की नेता हैं।