Bhopal : भाजपा नेता प्रीतम लोधी ने ब्राह्मणों पर की गई टिप्पणी पर भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा को लिखित माफीनामा दिया। उन्होंने ब्राह्मण समाज पर की टिप्पणी के ये जरूर कहा कि मेरी बात को टुकड़ों में जोड़कर दिखाया गया। भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के करीबी प्रीतम लोधी ने ब्राह्मण समाज से माफी मांगी।
शुक्रवार को प्रीतम लोधी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के पास पहुंचे और मुलाकात की। इसी दौरान उन्होंने अपना लिखित माफी नामा उन्हें सौंपा।
अपने लिखित माफीनामे में उन्होंने लिखा है ‘आदरणीय वीडी शर्मा जी, आज मीडिया में ब्राह्मण समाज के बारे में जो मेरी बोली गई बातें अलग-अलग टुकड़ों में जोड़कर दिखाई गई है, जो बातें मैंने बोली है मैं स्वीकार करता हूं।
किंतु मैं स्वयं ब्राह्मण समाज एवं सभी समाजजनों का आदर करता हूं। किंतु मुझसे अज्ञानतावश भूल हो गई है। मेरे विरोधी पक्ष ने मेरे बयान के टुकड़े-टुकड़े जोड़कर ऐसा बना दिया कि मैं उससे ब्राह्मण समाज को निश्चित रूप से ठेस लगी होगी।
मैं अत्यधिक शर्मिंदा हूं एवं अपने आपको अपराधी महसूस करता हूं। बहन उमा भारती जी को अभी कुछ समय पहले ही यह प्रकरण जानकारी में आया है। उन्होंने मुझे आज्ञा दी है कि मैं बिना किसी लाग-लपेट के सीधे-सीधे अपने गुरु तुल्य ब्राह्मण समाज से क्षमा याचना करूं। मैं ब्राह्मण समाज से क्षमा मांगता हूं।
हमारे देश में भारतीय परंपराओं एवं हिंदू संस्कारों को बनाए रखने का कार्य ब्राह्मण समाज ने अनेकों कष्ट उठाकर किया है मैं. प्रार्थना करता हूं कि यह बड़ा दिल दिखाकर मेरी गलती के लिए क्षमा कर देंगे।