मंदसौर जिले में त्यौहार उत्साह और शांति से मनाए जाने की अपील

1000 से अधिक स्थानों पर होलिका दहन होगा

711

मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। जिले में पंच दिवसीय होली के त्यौहार, शबे बारात, शीतला सप्तमी सहित अन्य परंपरागत सामाजिक, सार्वजनिक और धार्मिक आयोजनों के प्रति उत्साह देखा जारहा है।

प्रशासन की सूचना मुताबिक जिले में एक हजार से अधिक स्थानों पर आज होलिका दहन होगा। नगर में ही छोटे बड़े 150 से ज़्यादा मुख्य स्थानों पर सायंकाल से मुहूर्त अनुसार होली का दहन होगा।

शुक्रवार को रंग उत्सव शुरू होगा । धुलेंडी खेली जाएगी। महावीर फतेह सेवा संस्थान के बैनर पर रंगारंग गैर निकलेगी । गुलाल और फूलों के साथ रंगों की बौछार होगी।

सिखवाल समाज की गैर निकलेगी। गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज द्वारा समाज जनों के बीच दुःख और सुख के अवसर पर वरिष्ठ जन घर घर पहुंचेंगे। गायत्री परिवार द्वारा आदर्श होली दहन हर्बल गार्डन समीप होगा।

इस बीच कलेक्टर गौतमसिंह पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने जिले के प्रमुख स्थानों संजीत, सीतामऊ, सुवासरा आदि का भ्रमण किया। शान्ति समिति बैठकों में शिरकत की।

मंदसौर एस पी अनुराग सुजानिया की त्यौहार पर जिले वासियों से अपील-

 

सभी त्यौहार मिलजुलकर मनाने का आव्हान किया।

वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा, ऊर्जा मंत्री हरदीपसिंह डंग, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक यशपालसिंह सिसोदिया, विधायक देवीलाल धाकड़, जिला कांग्रेस अध्यक्ष नवकृष्ण पाटिल, जिला भाजपा अध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने होली की बधाई जिले वासियों को दी है।

नगर पालिका मंदसौर द्वारा नाहर सैयद दरगाह पर तीन दिवसीय मेला आयोजित है। कलेक्टर, एस पी, सी एम ओ के साथ मिंयाजी सरकार वकीलुद्दीन, सांसद, विधायक की उपस्थिति में दरगाह पर सुख शांति की कामना के साथ चादर चढ़ाई गई।

मुंबई की पार्टी द्वारा कव्वाली होगी।

रविवार को श्रम दान कर साफ़ सफाई होगी।

पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने सोशल मीडिया माध्यम से रंग के त्यौहार धुलेंडी, फ़ाग यात्रा, समाजों की गैर, रंग पंचमी उत्सव, रंग तेरस, शबे बरात श्रेष्ठ परम्परा से मनाने की अपील की।
महिलाओं बुजुर्गों का ध्यान रखें। किसी की भावनाओं को आहत नहीं किया जाय। युवा नशा नहीं करें और तेज़ वाहन नहीं चलाएं।

जिले में पुलिस बल हर क्षेत्र में नियंत्रण और सहयोग के लिए तैनात रहेगा। शान्ति भंग नहीं हो यह व्यवस्था बनाने के लिए चिन्हित 2500 से अधिक लोगों के बॉन्ड भराये गये हैं ताकि अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण बना रहे।

प्राचीन गोवर्धनाथ मंदिर जीवागंज में फ़ाग महोत्सव के साथ रंग संगीत भजनों के आयोजन जारी है।