Appeal to Make Liquor Cheaper : मजदूर ने सिंधिया के जनता दरबार में शराब सस्ती करने की गुहार लगाई!

432

Appeal to Make Liquor Cheaper : मजदूर ने सिंधिया के जनता दरबार में शराब सस्ती करने की गुहार लगाई!

जानिए, इसके पीछे उस मजदूर ने क्या कारण बताया!

Kolaras (Shivpuri) : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र कोलारस में जनता दरबार लगाया था। इस जनता दरबार में एक मजदूर ने शराब की कीमत कम करने की अर्जी दी। अपने आवेदन में मजदूर ने कहा कि दिनभर की थकान उतारने के लिए उन्हें शराब का सहारा लेना पड़ता है। लेकिन, कीमत अधिक होने से उनकी सारी कमाई इसी में चली जाती है। इस वजह से परिवार के भरण-पोषण में परेशानी आती हैं। आवेदन में शराब की कीमत कम करने से मजदूर ने आर्थिक बोझ हटने में मदद मिलने की बात कही।

WhatsApp Image 2025 02 11 at 19.52.24

सोमवार को शिवपुरी-गुना के सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चार दिन दौरे पर कोलारस पहुंचे थे। यहां जनता दरबार में जेल रोड निवासी मजदूर नन्हे यादव ने आवेदन देकर अपनी परेशानी बताई। मजदूर की अर्जी पर प्रशासन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। नन्हे यादव ने शराब की कीमत कम करने की मांग की। नन्हे ने कहा कि महंगी शराब से आर्थिक हालत कमजोर हो रही है। नन्हे यादव ने कहा कि ये उनकी नहीं कोलारस क्षेत्र के सभी मजदूरों की समस्या है।

WhatsApp Image 2025 02 11 at 19.52.56

आवेदन में उसने लिखा कि अधिकतर मजदूर वर्ग दिनभर मेहनत करते हैं। शाम को थकान मिटाने के लिए शराब का सहारा लेते हैं। शराब महंगी होने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति और कमजोर होती जा रही है। सिंधिया से अपील करते हुए लिखा कि शराब की कीमतें कम होंगी तो मजदूरों पर आर्थिक बोझ कम पड़ेगा और वे अपने परिवार का भरण-पोषण बेहतर तरीके से कर सकेंगे।

मजदूर का आवेदन सिंधिया तक नहीं पहुंचा

सोमवार को जनसुनवाई में सिंधिया ने खुद अपने हाथों से 1846 आवेदन लिए। इनमें से 522 आवेदनों का मौके पर समाधान कर दिया गया। बाकी बचे आवेदनों को लेकर सिंधिया ने अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए। जो आवेदन बचे थे उसी में 1745 वें नंबर पर मजदूर नन्हे यादव का भी आवेदन था। उसका यह आवेदन सिंधिया तक नहीं पहुंच पाया।