Application for Liquor Shop : इंदौर की 34 मदिरा दुकानें किसी ने नहीं ली, आबकारी ने फिर आवेदन मांगे, ई-टैंडर से निष्पादन 13 मार्च को!

जानिए, कौन इसके लिए आवेदन कर सकता है और प्रक्रिया क्या होगी!

276

Application for Liquor Shop : इंदौर की 34 मदिरा दुकानें किसी ने नहीं ली, आबकारी ने फिर आवेदन मांगे, ई-टैंडर से निष्पादन 13 मार्च को!

 

Indore : वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए इंदौर जिले की 173 कंपोजिट मदिरा दुकानों के 64 एकल समूहों के नवीनीकरण और लॉटरी द्वारा निष्पादन किया गया। इसके बाद शेष बची 34 कंपोजिट मदिरा दुकानों के 13 मदिरा एकल समूहों के निष्पादन एनआईसी के एमपी टैंडर पोर्टल के माध्यम से ई-टैंडर आमंत्रित किए गए हैं। कोई भी व्यक्ति वेबसाइट पर जाकर 13 मार्च को सुबह 10 बजे तक अपना ई-टेंडर सबमिट कर सकता है।

ई-टैंडर के माध्यम से निष्पादित होने वाली मदिरा दुकानों के एकल समूहों के संबंध में आवश्यक जानकारी (मदिरा की दुकानों,एकल समूहों के नाम, उनका स्थान, उनका आरक्षित मूल्य, धरोहर राशि देशी-विदेशी मदिरा की खपत हेतु सेल पेपर आदि) एनआईसी के पोर्टल (एमपी टेंडर.जीओवी.इन) पर भी अपलोड की जाएगी। कोई भी सामान्य व्यक्ति एनआईसी के पोर्टल के होमपेज पर लाइव टेंडर के ऑप्शन के अंतर्गत आबकारी विभाग का चयन कर जिले को सिलेक्ट कर जानकारी ले सकेगा।

IMG 20250311 WA0016

ई-टेंडर के माध्यम से निष्पादन की प्रक्रिया, शर्तें एवं निर्बंधन मध्यप्रदेश आबकारी विभाग की बेवसाइट एक्साइज.एमपी.जीओवी. इन से भी डाउनलोड की जा सकती है। जिले के ई-टैंडर से निष्पादित होने वाले एकल समूहों के संबंध में आवश्यक जानकारी कार्यालय सहायक आयुक्त से कार्यालयीन समय में ली जा सकती है।

पोर्टल पर लागिन करें

ई-टेंडर की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति को एनआईसी के ऑनलाइन बिडर इनरोलमेंट में जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण करना होगी। इसके लिए बिडर का क्लास-3 डिजिटल सिग्नेचर आवश्यक है। रजिस्ट्रेशन के बाद इच्छुक बिडर लॉगिन आईडी, पासवर्ड एवं डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से पोर्टल पर लॉगिन कर सकता है।

मॉडयूल पंजीकृत होना जरूरी

व्यक्ति/फर्म/एलएलपी/कम्पनी/कन्सोर्टियम एक या एक से अधिक अथवा सभी मदिरा दुकानों/एकल समूहों के लिए अलग-अलग ई-टैंडर एवं ई-टैंडर कम ऑक्शन की प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। अथवा किसी एक प्रक्रिया में भी भाग ले सकते है। इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए बिडर को ई-आबकारी पोर्टल के कांट्रेक्टर रजिस्ट्रेशन मॉडयूल में पंजीकृत होना अनिवार्य है।