लाड़ली बहना आवास योजना के लिए कल से भराएंगे आवेदन- CM चौहान

1373

लाड़ली बहना आवास योजना के लिए कल से भराएंगे आवेदन- CM चौहान

भोपाल:
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लाड़ली बहना आवास योजना के लिए 17 सितंबर से आवेदन भरवाए जाएंगे। मंत्रिपरिषद की बैठक के पहले मंत्रियों ने लाड़ली बहना आवास योजना और कम मूल्य पर रसोई गैस सिलेंडर योजना दिलवाने की योजना जैसे महत्वपूर्ण फैसलों को लेकर मेजे थपथपाकर हर्ष व्यक्त किया और मुख्यमंत्री को लाड़ली बहनों के हित में किए गए इस कार्य के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट से पहले अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश की लाड़ली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने के लिए पंजीयन की कार्यवाही प्रारंभ की जा रही है। बहनों को योजना का लाभ लेने के लिए पोर्टल पर पंजीयन कराना है। इसके लिए एलपीजी कनेक्शन और समग्र आईडी की आवश्यकता होगी। यक कार्य बिना बाधाओं के सम्पन्न कराया जाएगा। मंत्री भी प्रभार के जिलों में रजिस्ट्रेशन के काम पर नजर रखे। आगामी 25 सितंबर को पंजीयन कार्य की समीक्षा होगी। पांच अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन पूरे किए जाएंगे। स्थानीय प्रशासन बहनों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। इसके साथ ही प्रदेश में 17 सितंबर से लाड़ली बहना आवास योजना के लिए भी आवेदन पत्र भरवाने का काम शुरु होगा। ऐसी हितग्राही बहने जिन्हें पीएम आवास योजना और आवास प्लस का लाभ नहीं मिला है उन्हें इस योजना का लाभ दिलवाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अपनी बहनों से रक्षाबंधनल पर 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया था। इस वचन को पूरा करते हुए योजना लागू कर दी है। अब लाड़ली बहनों और उज्जवला योजना की हितग्राही बहनों को हर माह एक सिलेंडर 450 रुपए में उपलब्ध होगा। बहनों को गैस सिलेंडर कंपनी से विक्रय दर पर लेना होगा। अंतर की राशि उनके बैंक खातें में रिफंड की जाएगी।प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की लाभार्थी बहनों के खाते में अनुदान राशि आयल कंपनी डालेगी। राज्य सरकार आयल कंपनी को यह अनुदान राशि देगी। जो लाड़ली बहने उज्जवला योजना की लाभार्थी नहीं है उनके बैंक खातों में सरकार सीधे अनुदान राशि डालेगी। सीएम ने कहा कि बहनों को योजना का लाभ लेने के लिए पोर्टल पर पंजीयन कराना होगा।

सीएम ने कहा कि सीएम जन आवास योजना का नाम लाड़ली आवास योजना किया जा रहा है। जिनका अपना मकान नहीं है और पीएम आवास और आवास प्लस में भी लाभ नहीं मिला तो उन्हें आवास दिलवाए जाएंगे। इसके आवेदन 17 सितंबर से भरवाए जाएंगे। इसके बाद सूची को अंतिम रुप दिया जाएगा। मंत्री अपने जिलों में इस योजना के क्रियान्वयन से संबंधित कार्यो को देखेंगे और अधिकारियों कर्मचारियों से बहनों से आवेदन भरवाने की कार्यवाही की समीक्षा भी करेंगे।