पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सोशल मीडिया संयोजक, सह संयोजक एवं सदस्य नियुक्त

416
Bjp Membership Campaign

पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सोशल मीडिया संयोजक, सह संयोजक एवं सदस्य नियुक्त

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा की सहमति से पिछडा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री नारायण सिंह कुशवाह ने मोर्चा के सोशल मीडिया संयोजक, सह संयोजक एवं सदस्यों की घोषणा की है।
संयोजक श्री प्रताप यादव भोपाल, सह संयोजक में सुश्री मंजू दायमा भोपाल, श्री जितेन्द्र घुरैया मुरैना को नियुक्त किया है।
इसी प्रकार सदस्यों में श्री धर्मेन्द्र बघेल दतिया, श्री राकेश वर्मा शाजापुर, श्री राजेश चौरसिया जबलपुर नगर, श्री रविशंकर पाल सिवनी, श्री राकेश कुशवाह भिंड, श्री प्रवीण माली इंदौर नगर, श्री भानुप्रताप राजपूत ग्वालियर, श्री तुषार सेन भोपाल, श्री ओम सोनी विदिशा एवं श्रीमती पुष्पकला पटेल अनूपपुर को नियुक्त किया है।