CBIC में 2 सदस्यों की नियुक्ति

236
CBIC

CBIC में 2 सदस्यों की नियुक्ति

नई दिल्ली: कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) में दो सदस्यों की नियुक्ति की है.

एक सदस्य की नियुक्ति 01.12.2024 से प्रभावी होगी जबकि दूसरे की नियुक्ति 01.01.2025 से प्रभावी होगी।

इन सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं:

मोहन कुमार सिंह ( IRS C&IT: 1989), राजस्व खुफिया निदेशालय के प्रधान महानिदेशक। वे 01.12.2024 से कार्यभार संभालेंगे।

योगेंद्र गर्ग (IRS C&IT:1990), प्रधान महानिदेशक, सिस्टम एवं डेटा प्रबंधन महानिदेशालय। वे 01.01.2025 से कार्यभार संभालेंगे।