

भोपाल: राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर भोपाल विकास प्राधिकरण और इंदौर विकास प्राधिकरण में अशासकीय सदस्यों की नियुक्ति की है। श्री कृष्ण मोहन सोनी मुन्ना को भोपाल विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सुनील पांडे और अनिल अग्रवाल लिली को उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसी प्रकार इंदौर विकास प्राधिकरण में राकेश गोलू शुक्ला को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
बता दें कि जय पाल सिंह चावड़ा पहले से ही इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष हैं।