Appointments of AS at Centre: केंद्र में एडिशनल सेक्रेटरी रैंक के 21 अधिकारियों की पदस्थापना,MP कैडर के 4 वरिष्ठ IAS भी शामिल
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज एडिशनल सेक्रेटरी रैंक के 21 अधिकारियों के पदस्थापना आदेश जारी किए हैं। इनमें मध्य प्रदेश कैडर के चार अधिकारी भी शामिल हैं।
भारतीय प्रशासनिक सेवा में मध्य प्रदेश कैडर की 93 बैच की अधिकारी दीप्ति गौड मुखर्जी को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी बनाया गया है। 94 बैच की पल्लवी जैन गोविल को एडिशनल सेक्रेटरी रैंक में डायरेक्टर जनरल ऑफ हाइड्रोकार्बन मिनिस्ट्री ऑफ़ पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस बनाया गया है। इसी प्रकार 1996 बैच की कैरोलिन खोंगवार देशमुख को ग्रामीण विकास विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी बनाया गया है। मध्य प्रदेश कैडर के ही
98 बैच के आकाश त्रिपाठी सीईओ माय गवर्नमेंट मिनिस्ट्री ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के पद को एडिशनल सेक्रेटरी के रैंक और पे में अपग्रेड किया गया है।
इन चार अधिकारियों के अलावा अन्य राज्यों के कैडर के 17 अधिकारियों की भी पदस्थापना की गई है।