Approval for Eastern Ring Road of Indore : 77 किमी लंबा रिंग रोड 38 गांव से होकर गुजरेगा, ₹4 हजार करोड़ खर्च होंगे!

रिंग रोड का निर्माण NHAI करेगा, पर जमीन अधिग्रहण और मुआवजा राज्य सरकार का काम!

3905
Approval for Eastern Ring Road of Indore

Approval for Eastern Ring Road of Indore : 77 किमी लंबा रिंग रोड 38 गांव से होकर गुजरेगा, ₹4 हजार करोड़ खर्च होंगे!

Indore : डकाच्या से पीथमपुर तक के पूर्वी रिंगरोड को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी। 77 किमी लंबे इस रिंगरोड को नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) बनाएगा। केन्द्रीय परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के मुताबिक, जमीन अधिग्रहण से लेकर किसानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया प्रदेश सरकार करेगी। साथ ही सड़क के आसपास मूलभूत सुविधाएं भी सरकार को जुटाना होंगी। यह प्रक्रिया अगले कुछ महीनों में पूरी होगी।

डकाच्या से लेकर पीथमपुर तक बनने वाले इस 77 किमी के पूर्वी रिंग रोड को बनाने में 4 हजार करोड़ रूपए खर्च होंगे। रिंगरोड का निर्माण एनएचएआई करेगा। नितिन गडकरी ने सड़क बनाने के लिए जमीन से जुड़ी प्रक्रिया प्रदेश सरकार को पूरी करने के लिए कहा जिस पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी सहमति दी। जल्द ही भूमि अधिग्रहण शुरू करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Also Read: Life Imprisonment to 5 Accused : मारपीट और गैंगरेप के 5 आरोपियों को उम्रकैद, फास्ट ट्रैक कोर्ट का फैसला!

यह रिंग रोड 38 गांव से होकर गुजरेगा

4 हजार करोड़ रुपये से बनने वाला यह पूर्वी रिंगरोड 38 गांव से होकर गुजरेगा, जिसमें कंपेल, खुड़ैल, तिल्लौर, बड़गोंदा, पीथमपुर सहित कई गांव शामिल होंगे। सड़क को दो हिस्सों में बनाया जाएगा, जिसमें एक हिस्सा 38 किमी का और दूसरा 39 किमी का होगा।