

Approval of Formation of 8th Pay Commission : सरकार ने 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दी, लाखों कर्मचारियों को इससे फायदा होगा!
वेतन आयोग के अध्यक्ष और दो सदस्यों के नाम की भी जल्द घोषणा होगी!
New Delhi : केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को नए साल का बड़ा तोहफा दिया। केंद्र ने आठवें वेतन आयोग के गठन के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। सरकार के इस फैसले से हजारों कर्मचारियों को फायदा होगा। सातवें वेतन आयोग का कार्यकाल 2026 में समाप्त हो रहा है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग को गठित करने का फैसला किया है। इसके अलावा केंद्रीय कैबिनेट ने ₹3,985 करोड़ की लागत से बनने वाले तीसरे लॉन्च पैड को भी मंजूरी दी। सरकार के इस फैसले से स्पेस रिसर्च की मुहिम को ज्यादा रफ्तार मिलने की संभावना है।
कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आठवां वेतन आयोग 2026 से लागू होगा, ऐसे में समय रहते सुझाव, सिफारिशें आदि के लिए इसका गठन जल्द करने का फैसला लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय कर्मचारियों को यह बड़ा तोहफा देने की घोषणा की। 7वें वेतन आयोग का कार्यकाल 2026 में समाप्त हो रहा है। ऐसे में सरकार ने 8वें वेतन आयोग की तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी।
कैबिनेट ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए आठवें वेतन आयोग के गठन को अपनी मंजूरी दे दी। अब इसके लिए राज्य सरकारें, पीएसयू आदि से विचार-विमर्श किया जाएगा। आठवें वेतन आयोग के अध्यक्ष और दो सदस्यों के नाम का भी जल्द ही ऐलान कर दिया जाएगा। 7वां वेतन आयोग 2016 में गठित हुआ था।
सरकार पर बड़ा बोझ बढ़ेगा
जानकारी के अनुसार, देश में फिलहाल 48.67 लाख केंद्रीय कर्मचारी विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं। सरकार की ओर से यदि 8वें वेतन आयोग का गठन किया जाता है और उसकी सिफारिशों को स्वीकार किया जाता है, तो लाखों कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा। इससे सरकार के खजानों पर हजारों करोड़ रुपए का बोझ भी बढ़ेगा।