Approval of Higher Pay Scales : बिजली कंपनी के कर्मियों को उच्च वेतनमान की मंजूरी!

हर महीने करीब 2 हजार से लेकर 9 हजार रूपए तक का फायदा मिलेगा!

550

Approval of Higher Pay Scales : बिजली कंपनी के कर्मियों को उच्च वेतनमान की मंजूरी!

Indore : मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देश पर नियम के अनुसार सेवा अवधि पूरी करने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों को उच्च वेतनमान की मंजूरी प्रदान की गई है। इन कार्मियों को प्रतिमाह करीब 2 हजार से लेकर 9 हजार रूपए तक का फायदा मिलेगा।

कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य ने बताया कि उच्च वेतनमान सेवा अवधि पूर्ण होने के उपरांत मंजूर किया गया है। इसका उच्च पद पर पदस्थ या पदोन्नति जैसे विषयों से कोई संबंध नहीं है। कंपनी प्रबंधन द्वारा जिन कार्मिकों को उच्च वेतनमान मंजूर किया गया, उनमें लेखाधिकारी अलका गौड़, सहायक यंत्री गौरव वामने, श्रीकांत चौहान, इंद्रपाल सिंह लोधी, कमलेश हिरकने, गिरीश शाक्य, राजन कुमार रंगीला, प्रशांत कुमार खटीक, निखिल सुखदेव, केशवकुमार ठाकुर शामिल हैं। इसी तरह कनिष्ठ यंत्रियों में आरएस ठाकुर, अंकुर शर्मा, गोपाल सिंह मालवीय, तपन सेन (सेनि), प्रबंधक सूचना प्रौद्योगिकी एकांत कुमार सिंह, प्रवीण गायकवाड, सहायक प्रबंधक सूचना प्रौद्योगिकी सुनील मांडवे, आशीष खंड़पा, अजय शंकर डेहरिया को उच्च पद का वेतन मंजूर किया गया है।

कंपनी द्वारा सहायक प्रबंधक संदीप परते, नागेश कुमार प्रजापति, कार्यालय सहायक सुरेश चंद्र सांखला, हेमंत डावर, रकमचंद धनवई, हुकुमचंद केसरिया, विनोद कुमार तिवारी, अशोक कुमार प्रधान, दिलीप कुमार जैन, संजय कुमार जैन, अजय सेनी, विकास चंद्र राठौर, विकास सक्सैना, गंगाराम तंवर, बाबूलाल वर्मा, संगीता मालवीय, सुषमा देशपांडे, अंतिमबाला बिंदल को उच्च पद का वेतन स्वीकृत किया गया है। परीक्षण सहाय़कों में दगड़ूलाल नीलकंठ, भईराम भैदिया, राजेश परमार, चेतन सिंह पंवार, शकील अहमद कुरैशी को उच्च पद वेतन के विधिवत आदेश जारी किए गए हैं।