CM शिवराज प्रधानमंत्री आवास प्लस के 5 लाख हितग्राहियों को स्वीकृतियाँ एवं प्रथम किश्त जारी करेंगे

भोपाल में आयोजित होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम

655
pm awas yojna

CM शिवराज प्रधानमंत्री आवास प्लस के 5 लाख हितग्राहियों को स्वीकृतियाँ एवं प्रथम किश्त जारी करेंगे

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 28 मई को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में आवास प्लस के 5 लाख हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र एवं प्रथम किश्त की राशि जारी करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों के हितग्राहियों से चर्चा भी करेंगे।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में दोपहर एक बजे से होगा, जहाँ से मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रदेश की समस्त जिला, जनपद और ग्राम पंचायतों से वर्चुअली जुड़ेंगे। वहाँ कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में योजना के मुख्य प्रावधानों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। दोपहर 12.30 बजे से एक बजे तक उपस्थित जन-प्रतिनिधियों द्वारा संबोधन दिया जायेगा एवं दोपहर एक बजे से सभी भोपाल के मुख्य कार्यक्रम से जुड़ेंगे।

भोपाल के मुख्य कार्यक्रम के समापन के बाद समस्त ग्रामीण एवं जन-प्रतिनिधि संबंधित क्षेत्रों में आवास प्लस के हितग्राहियों के स्वीकृत आवास स्थल पर जायेंगे एवं वहाँ विधि-विधान से भूमि-पूजन और कलश स्थापना करेंगे।

 

कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री श्री चौहान का बधाई संदेश भी पढ़ा जायेगा। कलेक्टर प्रत्येक कार्यक्रम स्थल के लिये एक प्रभारी अधिकारी नियुक्त करेंगे, जो सारी व्यवस्थाएँ देखेंगे। हितग्राही के आवास स्वीकृति स्थल को रंगोली एवं फूलों से सजाया जायेगा। कार्यक्रम स्थल पर उतने दिये जलाये जायेंगे, जितने उस गाँव में आवास स्वीकृत किये गये हैं।

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन, क्षेत्रीय चैनल एवं वेबकास्टिंग के माध्यम से किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रदेश के जिलों से अधिकाधिक व्यक्तियों की प्रतिभागिता के लिये प्री-रजिस्ट्रेशन एवं ऑन-स्पॉट रजिस्ट्रेशन किये जाकर रजिस्टर्ड व्यक्तियों को उनके मोबाइल फोन पर एसएमएस भेजकर कार्यक्रम की प्रसारण लिंक एवं कार्यक्रम में सम्मिलित होने की सूचना भेजी जा रही है। कार्यक्रम में 2 करोड़ व्यक्तियों के प्री-रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य रखा गया है।