AQI Standard : वायु प्रदूषण का स्तर दिसंबर में सबसे कम आंका गया! 

कई सालों बाद AQI स्तर सप्ताह भर तक 100 से नीचे  

509

AQI Standard : वायु प्रदूषण का स्तर दिसंबर में सबसे कम आंका गया! 

Indore : शहर में वायु प्रदूषण (AQI) का स्तर एक सप्ताह से लगातार 100 के नीचे बना हुआ है। दिसंबर 2021 में दिसंबर महीने में इन दिनों एक्यूआई स्तर 200 से पार रहा था। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष प्रदूषण से राहत देखने को मिली।

शहर में वैसे भी प्रवासी सम्मेलन को लेकर साफ-सफाई अधिक मात्रा में होने की वजह भी प्रदूषण में गिरावट का कारण बन सकती है। दूसरा सबसे बड़ा कारण वातावरण में ठंडक की कमी होने की वजह से प्रदूषण में कमी हो सकती है। क्योंकि, अत्यधिक ठंड के मौसम में प्रदूषण के छोटे कण और प्रदूषित धूल नमी के कारण भारी हो जाने की वजह से भी प्रदूषण की मात्रा बढ़ जाती है। क्योंकि, नमी से भरे धूल के गुब्बारे भारी होने की वजह से जमीन के काफी करीब होते हैं, जिस वजह से प्रदूषण का एहसास अधिक मात्रा में होता है।

दिसंबर मैं इस वर्ष ठंड नहीं होने की वजह से भी प्रदूषण में कमी हो सकती है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों की माने तो पिछले कुछ वर्षों बाद एक्यूआई का स्तर सप्ताह भर तक 100 से नीचे रहा है। यह कुछ वर्षों बाद पहली बार देखने को मिला। यह बहुत अच्छी स्थिति कही जा सकती है। क्योंकि, आधा दिसंबर से अधिक समय बीत चुका है, और फिलहाल स्थिति में इंदौर की हवा में प्रदूषण की लगातार कमी दर्ज हो रही है।

सफाई व्यवस्था ठीक रही

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इंदौर के प्रभारी श्रीनिवास द्विवेदी ने कहा कि धूल, मिट्टी में कमी, शहर में साफ सफाई और परिवहन विभाग द्वारा वाहनों की लगातार जांच और सुधार की वजह से प्रदूषण में कमी आने की संभावना लग रही है।