Arbaaz Khan-Sshura Khan Wedding Pics: अरबाज खान ने शेयर की अपनी 15 साल छोटी दुल्हन शूरा के साथ पहली तस्वीर
बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान ने कल देर रात सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ शादी करके सबको चौंका दिया। एक्टर ने 56 साल की उम्र में शादी की है और सबको हैरान कर दिया है।
देर रात से ही सोशल मीडिया पर अरबाज और शूरा की फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं। अब खुद अरबाज ने अपनी और शूरा की शादी के बाद की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है। दोनों एक साथ बहुत ही प्यारे लग रहे हैं। बता दें कि शादी की सेरेमनी अरबाज की बहन अर्पिता के घर पर रखी गई थी और बहुत करीबी लोग ही शादी में शामिल हुए थे।
शेयर की शादी की फोटोज
अब अरबाज खान ने शूरा के साथ अपनी शादी के बाद की पहली फोटोज शेयर की है। जिसमें अरबाज फ्लावर प्रिंट के कोट-पैंट में दिख रहे हैं, जबकि शूरा भी सेम कलर के फ्लावर प्रिंट लहंगे में दिख रही हैं। एक फोटो में अरबाज शूरा की तरफ देखकर मुस्कुरा रहे हैं। दोनों एक साथ बहुत ही प्यारे लग रहे हैं। फोटोज को शेयर कर अरबाज ने लिखा- अपने प्रियजनों की उपस्थिति में, मैं और मेरा प्यार इस दिन से प्रेम और एकजुटता का जीवन शुरू करते हैं…।हमारे विशेष दिन पर आप सभी के आशीर्वाद और शुभकामनाओं की आवश्यकता है। फोटो सामने आने के बाद सभी लोग एक्टर को बधाई दे रहे हैं।
15 साल बड़े हैं अरबाज
बता दें कि शूरा तलाकशुदा हैं और एक बच्चे की मां है। जबकि अरबाज भी एक बच्चे के पिता हैं। दोनों की मुलाकात फिल्म के सेट पर हुई थी। जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। शूरा और अरबाज के बीच उम्र का बड़ा फासला है। अरबाज शूरा से 15 साल बड़े हैं। गौर करने वाली बात ये है कि शादी में मलाइका अरोड़ा भी पहुंची थी, जो लाल साड़ी में बहुत खूबसूरत लगी।