Ujjain : केरल के राज्यपाल आरिफ खान ने शनिवार को महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल की पूजा की। वे सुबह आरती में भी शामिल हुए। उन्होंने महाकाल मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बाबा की आराधना में रमे नजर आये। मंदिर परिसर के नंदी हाल से बाबा की पूजा अर्चना और दर्शन किए। उन्होंने मंदिर में बैठकर ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप किया।
इस दौरान आरिफ मोहम्मद माथे पर चंदन और पीला गमछा डाले दिखाई दिए। उन्होंने बाबा महाकाल के सामने हाथ जोड़कर काफी देर तक प्रार्थना की। केरल के राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने देश का कल्याण और प्रगति की प्रार्थना की। साथ ही देश- दुनिया को कोरोना संकट से उबारने की दुआ मांगी। इस दौरान पुजारी और उज्जैन जिला प्रशासन के पदाधिकारी मौजूद थे।
महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ ने एक बयान में कहा कि आरिफ मोहम्मद खान ने महाकाल की ‘भोग आरती’ के समय दर्शन किए। पुजारियों ने अनुष्ठान के अनुसार उनसे कोरोना दिशा निर्देशों के तहत पूजा अर्चना कराई। अधिकारियों ने राज्यपाल का मंदिर की ओर से अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत किया. लगभग 40 मिनट तक राज्यपाल मंदिर परिसर में रहे। कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते स्थानीय प्रशासन ने इस महीने की शुरुआत में मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला किया है।