Arjun Award से नवाजे गए मोहम्मद शमी, जानिए किसे मिला खेलों का सबसे बड़ा पुरस्कार?
इंजरी के चलते टीम इंडिया से दूर रहकर भी मोहम्मद शमी छाए हैं. उनके छाने की वजह है, उन्हें मिला देश का दूसरा सबसे बड़ा खेल पुरस्कार. भारत के इस तेज गेंदबाज को अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया है.
शमी को ये सम्मान राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मिला. शमी इस अवॉर्ड को पाने वाले 46वें मेंस क्रिकेटर हैं. वहीं अगर इसमें इस अवॉर्ड को पाने वाली 12 महिला क्रिकेटरों को भी जोड़ दें तो वो ये सम्मान पाने वाले देश के 58वें क्रिकेटर हैं. शमी के अलावा अर्जुन अवॉर्ड से 25 और खिलाड़ियों को नवाजा गया है.
अर्जुन अवॉर्ड के लिए शमी का नाम पहले से नामित हो चुका था, जिसके लिए वो काफी उत्साहित भी थे. उन्होंने इस खास पल को अपने सपने के साकार होने वाला लम्हा करार दिया था. शमी ने कहा था कि जिंदगी बीत जाती है पर ये अवॉर्ड नहीं मिलता. ये मेरी खुशनसीबी है कि मुझे ये मिलने जा रहा है.
शमी बने देश के ‘अर्जुन’
अर्जुन अवॉर्ड देश का दूसरा सबसे बड़ा खेल पुरस्कार होता है, जो कि खिलाड़ियों को बीते सालों में किए कमाल के प्रदर्शन के दम पर मिलता है. और, इस बार शमी को इसके लिए चुना गया क्योंकि उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर अपने प्रदर्शन से झंडे गाड़े थे. उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दिखा था, जहां वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. अर्जुन अवॉर्ड कुल 26 खिलाड़ियों को मिला, जिसमें शमी इकलौते क्रिकेटर रहे.
Mohammed Shami, Ojas Pravin, Sheetal Devi and others receive Arjuna Award 2023
Read @ANI Story | https://t.co/HF6URngmwt#arjunaaward2023 #MohammadShami #OjasPravin pic.twitter.com/3wGnZjL7zG
— ANI Digital (@ani_digital) January 9, 2024
ICAI CA Result 2023: सीए फाइनल और इंटरमीडिएट एग्जाम का रिजल्ट हुआ जारी, जानिए कहां और कैसे करें चेक