सशस्त्र झण्डा दिवस मनाया गया!

467

सशस्त्र झण्डा दिवस मनाया गया!

Ratlam : जिले में 7 दिसम्बर को सशस्त्र झण्डा दिवस मनाया गया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (नौ.से.) अजय शर्मा ने कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार को लेपल पिन लगाकर झण्डा दिवस की शुरूआत की गई। इस अवसर पर कल्याण संयोजक बंशीलाल कटारे, नायब सूबेदार आरपी. सोनार भी उपस्थित थे।

झण्डा दिवस पर जनसाधारण से देश के वीरगति प्राप्त सैनिकों, सेवानिवृत्त सैनिकों तथा उनके आश्रितों के लिए कल्याणकारी योजनाओं के लिए सहयोग राशि एकत्रित की जाती है। यह राशि जिला सैनिक कल्याण कार्यालय होमगार्ड कालोनी, रतलाम पर जमा कराई जा सकती है। जनसाधारण की सुविधा के लिए क्यू आर कोड स्केन करके भी सहयोग राशि प्रदान की जा सकती है। जमा की जाने वाली राशि आयकर की धारा 297 (2) के अन्तर्गत आयकर से मुक्त हैं।