Armed Forces Flag Day: लक्ष्य से अधिक राशि जमा कराए जाने पर कलेक्टर डॉक्टर अभय अरविंद बेडेकर को मिला प्रशंसा पत्र

670
Armed Forces Flag Day

Armed Forces Flag Day: लक्ष्य से अधिक राशि जमा कराए जाने पर कलेक्टर डॉक्टर अभय अरविंद बेडेकर को मिला प्रशंसा पत्र

आलीराजपुर से अनिल तंवर की रिपोर्ट

आलीराजपुर: सशस्त्र सेना झंडा दिवस 2020 में आलीराजपुर जिला को निर्धारित लक्ष्य राशि 291000 रूपये से अधिक 1004210 रूपये धन राशि एवं 2021 में आलीराजपुर जिले को लक्ष्य राशि 291000 रूपये से अधिक 734000 रूपये धनराशि एकत्रित करने पर प्रशंसा पत्र प्राप्त हुआ है।

लक्ष्य से अधिक धनराशि एकत्र करने पर राज्यपाल मध्यप्रदेश श्री मंगुभाई पटेल द्वारा हस्ताक्षरित प्रशंसा पत्र कलेक्टर डाक्टर अभय अरविंद बेडेकर को आज कैप्टन आईएम श्री अजय शर्मा, सेवानिवृत्त जिला सैनिक कल्याण बोर्ड रतलाम एवं सूबेदार श्री भंवरसिंह मैरावत ने सौंपा।

इस अवसर पर कलेक्टर डाक्टर बेडेकर ने उक्त प्रशंसनीय कार्य के लिए जिले के समस्त अधिकारी-कर्मचारीगण एवं जिला नाजिर श्री चौहान एवं श्री राजेश बिशिया सहित अन्य कर्मचारीगण को बधाई दी।