
Arms Smuggler Arrested: स्नैप चैट पर करते थे हथियारों की डील, 2 तस्कर गिरफ्तार
बड़वानी : सेंधवा ग्रामीण पुलिस ने दो हथियार तस्करों को बड़ी मात्रा में फायर आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया है। यह हथियार तस्कर मैन्युफैक्चर से स्नैपचैट पर डील करते थे।
मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा ग्रामीण थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 फायर आर्म्स के साथ महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
सेंधवा के एसडीओपी अजय वाघमारे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सेंधवा स्थान ग्रामीण थाने पुलिस प्रभारी ओपी सिंह के नेतृत्व में सेंधवा पीपलधार बाईपास पर कार्रवाई की गई।
उन्होंने महाराष्ट्र के सांगली जिले के ओंकार हिंगने और मध्य प्रदेश के ग्वालियर क्षेत्र के अभिषेक उच्चारिया को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि उनके पास से 6 देसी पिस्तौल , 9 जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि दरअसल ग्वालियर के अभिषेक का एक रिश्तेदार महाराष्ट्र के सांगली निवासी ओंकार के पड़ोस में रहता है। इसके चलते दोनों में दोस्ती हो गई।
थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से एक दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। पूछताछ में यह पता चला है कि दोनों हथियार तस्करों ने बड़वानी जिले के वरला थाना क्षेत्र के हथियारों के लिए कुख्यात ग्राम उमरठी के सिकलीगर से हथियार खरीदे हैं।
उन्होंने बताया कि हथियार खरीदने के लिए उन्होंने स्नैपचैट का इस्तेमाल किया। उन्होंने ऑनलाइन हथियारों की डील की और यहां पहुंच गये।
उन्होंने बताया कि वह एक देशी पिस्तौल 14000 में खरीद कर करीब 35000 रुपए में बेच देते थे। फिलहाल उनका कोई पुराना रिकॉर्ड प्राप्त नहीं हुआ है।





