अवैध रूप से परिवहन किये जा रहे 10 फायर आर्म्स के साथ हथियार तस्कर गिरफ्तार

262

अवैध रूप से परिवहन किये जा रहे 10 फायर आर्म्स के साथ हथियार तस्कर गिरफ्तार

खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बेड़िया थाना क्षेत्र में एक हथियार तस्कर को 10 फायर आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया गया है।

खरगोन के पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बेड़िया के थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में टीम ने ग्राम डाबी के समीप राजस्थान के कोटा जिले के धनवा निवासी रोहित को हिरासत में लिया।

उसके पास से अवैध रूप से निर्मित 10 फायर आर्म्स जब्त किए गए। इसकी कीमत करीब ढाई लाख रूपए है।

उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसका पुलिस रिमांड प्राप्त की गयी है।

उन्होंने बताया कि आरोपी से फिर यह पूछताछ की जा रही है कि उसने यह फायर आर्म्स किस खरीदे थे और इसका उपयोग किस तरह से करने जा रहा था।

बेड़िया के थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि रोहित पूर्व में भी क्षेत्र से अवैध हथियार ले जा चुका है। प्रथम दृष्टिया ऐसा लग रहा है कि वह यहां से हथियार ले जाकर ऊंचे दामों में बेचता है।

उन्होंने बताया कि दबिश के पूर्व हथियार सप्लाई करने वाला उसे फायर आर्म्स देकर फरार हो गया।