Army Bomb Blast : शराबियों के आपसी विवाद में सेना का बम फोड़ा, 2 की मौत, 15 घायल

शराब पार्टी में किसी बात को लेकर बहस, एक युवक ने गुस्से में बम फोड़ा

893

Army Bomb Blast : शराबियों के आपसी विवाद में सेना का बम फोड़ा, 2 की मौत, 15 घायल

Indore : जिले की महू छावनी के निकट बम फोड़ने की एक घटना में रविवार रात दो की मौत हो गई और 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे की घटना के बाद बड़गोंदा थाना क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद के बाद ये घटना हुई। किसी एक पक्ष ने बम फोड़ दिया, जिससे दहशत फैल गई। घायलों को इलाज के लिए इंदौर भेजा गया।
बताया गया कि महू के बड़गोंदा थाना क्षेत्र के बेरछा गांव में किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। विवाद में एक युवक बम लेकर आ गया और जहां विवाद हो रहा था, वहां फोड़ दिया। गांव में कुछ लोग शराब पार्टी कर रहे थे। पार्टी में ही दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। ऐसे माहौल में एक युवक ने गुस्से में बम फोड़ा।
ये बम आर्मी की फायरिंग रेंज में छोड़े जाने वाला बम बताया जा रहा है। धमाका इतना जोरदार हुआ कि आसपास के कई गांव के लोग कांप गए। बम फोड़ने वाले युवक सहित दो लोगों की तुरंत मौत हो गई, वहीं 15 से अधिक गंभीर रूप से घायल हुए। इन्हें इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है, घायलों में महिलाएं, बच्चे और पुरुष सभी हैं।
आर्मी के जवान बम फोड़ने की प्रैक्टिस करते हैं, ऐसे में यहां बम मिलना बड़ी बात नहीं है। कई बार सैनिक यहां बम छोड़ते और जो नहीं फूटते वे छोड़ जाते हैं। संभव है कि युवक के हाथ भी ऐसा ही कोई बम लगा होगा। गांव वाले ऐसे बमों को उठा लाते हैं, ऐसे में बम फूट जाएगा, इसका अंदाजा शायद उसे भी नहीं होगा। अचानक बम फटने से क्षेत्र में दहशत मच गई।
इंदौर एसएसपी शशिकांत कांकाने ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना तब हुई, जब व्यक्ति ने एक बम फेंका। उन्होंने बताया कि वो बम सेना की बेरछा फायरिंग रेंज में इस्तेमाल होता है। उन्होंने आगे कहा कि जानकारी के मुताबिक दो समूहों के बीच आंतरिक विवाद था। उनमें से एक समूह ने कुछ विस्फोटक सामग्री फेंकी और एक विस्फोट हुआ।