अग्निपथ भर्ती योजना के तहत सेना भर्ती रैली आयोजित होगी

641

उज्जैन। अग्निपथ भर्ती योजना-2022 के तहत सेना भर्ती कार्यालय महू द्वारा एक सितम्बर से 10 सितम्बर तक सांई स्टेडियम धार में उज्जैन संभाग के देवास, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, आगर-मालवा एवं उज्जैन सहित 15 जिलों के पुरूष उम्मीदवारों के लिये अग्निवीर जनरल, ड्यूटी तकनीकी, क्लर्क, स्टोर कीपर और ट्रेड्समेन की भर्ती रैली आयोजित की जायेगी।

ऑनलाइन पंजीकरण 5 जुलाई से प्रारम्भ होकर 3 अगस्त तक खुला रहेगा। 10 अगस्त से 15 अगस्त तक एडमिट कार्ड ईमेल के माध्यम से भेजा जायेगा। इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना की अधिकारिक वेब साइट joinindianarmy.nic.in पर अपना पंजीकरण 3 अगस्त तक करवा सकते हैं। इस आशय की जानकारी प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी उज्जैन ने दी।