Jammu and Kashmir: सेना की गाड़ी खाई में गिरी, 4 जवान शहीद, 2 घायल
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां सेना की गाड़ी खाई में गिर गई है. इस हादसे में चार जवान शहीद हो गए हैं जबकि दो जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल जवानों को श्रीनगर रेफर किया गया है.
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां सेना की गाड़ी खाई में गिर गई है. इस हादसे में चार जवान शहीद हो गए हैं जबकि दो जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल जवानों को श्रीनगर रेफर किया गया है.अधिकारी ने बताया कि एसके पायीन के पास बांदीपोरा-श्रीनगर रोड पर सेना का एक वाहन फिसलकर गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में छह जवान गंभीर रूप से घायल हो गए.घायलों को तुरंत बांदीपोरा के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन जवानों को मृत घोषित कर दिया गया. गंभीर रूप से घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर ले जाया गया. हालांकि, उनमें से एक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. बाकी घायल जवानों को इलाज के लिए श्रीनगर रेफर कर दिया गया है.
On 04 Jan 24, while performing duty in Bandipora District, a vehicle of Indian Army skid and fell into the gorge due to inclement weather and poor visibility conditions.
Injured soldiers were promptly evacuated for medical care with assistance from Kashmiri locals, for which we… pic.twitter.com/JdSkKgQPjK
— Chinar Corps🍁 – Indian Army (@ChinarcorpsIA) January 4, 2025
हादसे के बाद भारी संख्या में स्थानीय लोग भी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंच गए थे. वाहन खाई में गिरा था इसलिए वो किसी भी प्रकार का मदद भी नहीं कर सके. इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय लोग मदद करते हुए भी नजर आए.
Also Read: Weather Update: MP में कल से 4 दिनों तक ठंड का तेज असर,कश्मीर में न्यूनतम पारा – 4 के आसपास रहेगा!
पिछले हफ्ते भी कुछ इसी तरह की देखने को मिली थी, जब पुछ सेक्टर में सेना का ट्रक 300 फीट गहरी खाई में गिर गया था. इस घटना में 5 जवानों की मौत हो गई थी जबकि 5 जवान घायल हुआ थे. 11 मराठा रेजिमेंट के ये सभी जवान एक गाड़ी में सवार होकर लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) की ओर जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते मं गाड़ी हादसे का शिकार हो गई.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सेना के जो ट्रक हादसे का शिकार हुआ था, उसका वजन करीब ढाई टन के आसपास था. जो गाड़ी खाई में गिरी वो सेना की 6 गाड़ियों वाले काफिले में शामिल थी. गाड़ी एलओसी की तरफ जा रही थी. वाहन में 15-18 सैनिक सवार थे जिनमें से 5 की मौत हो गई.