Arpan Bhardwaj: उज्जैन के प्रो अर्पण भारद्वाज बने विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु 

785

Arpan Bhardwaj: उज्जैन के प्रो अर्पण भारद्वाज बने विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु 

 

भोपाल: मध्यप्रदेश के राज्यपाल और कुलाधिपति मंगू भाई पटेल ने शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय उज्जैन के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर अर्पण भारद्वाज को विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन का कुलगुरु नियुक्त किया है।

IMG 20241003 WA0060

इस संबंध में कुलाधिपति मंगू भाई पटेल के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि अर्पण भारद्वाज को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 4 वर्ष की कालावधि अथवा 70 वर्ष की आयु, जो भी पूर्वतर हो, के लिए विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन का कुलगुरु नियुक्त किया जाता है।

IMG 20241003 WA0050

उनकी सेवा शर्तें एवं निबंधन विश्वविद्यालय के परिनियम -1 के अनुसार शासित होगी।