Arrangements : अतिथियों से पासपोर्ट साथ रखने की अपील, इंतजाम चाक-चौबंद!
शहर में 24 घंटे सफाई, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस तैयार!
Indore : प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान शहर की अन्य व्यवस्थाएं भी सुचारु रहे इसके भी इंतजाम किए गए हैं। सफाई, सुरक्षा के साथ फायर सेफ्टी और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को भी प्राथमिकता में रखा गया है। सभी अतिथियों से अपना पासपोर्ट साथ रखने को कहा गया है।
एनआरआई सम्मेलन के दौरान संभाग कमिश्नर डॉक्टर पवन शर्मा, इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा, कलेक्टर इलैया राजा टी, निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन आयोजन को लेकर सभी की गई तैयारियां का ब्यौरा देते हुए बताया की शहर में 24 घंटे सफाई अभियान जारी रहेगा। प्रवासी भारतीय जो पोधारोपण करेंगे उन पौधों का ख्याल रखा जाएगा। सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए पुलिस जवान और अधिकारी मैदान में तैनात किए गए है। लेकिन, इस सम्मेलन को लेकर यह निर्णय लिया गया है की खंडवा रोड पर भारी वाहनों को इस दौरान आने जाने नही दिया जाएगा। इन वाहनों को एबी रोड पर शिफ्ट किया जाएगा।
पासपोर्ट साथ रखने की अपील
पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने सभी शामिल हो रहे एनआरआई से अपील की है की वे अपना पासपोर्ट साथ रखे। क्योंकि पुलिस की नजर ऐसे ठगों पर होगी जो कार्यक्रम का गलत लाभ न उठा ले। लिहाजा सभी प्रवासी भारतीय अपना पुख्ता प्रमाण पासपोर्ट साथ रखे।
युद्ध स्तर पर सफाई व्यवस्था
निगम आयुक्त ने बताया की आयोजन के दौरान इंदौर अपनी सफाई की छाप सभी के सामने छोड़ेगा। क्योंकि, सफाई मित्र 24 घंटे सफाई व्यवस्था में जुटे हुए नजर आएंगे। उन्होंने कहा की कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इसके साथ ही 8 जनवरी को 6 सेशन में कार्यक्रम होगा। निगम आयुक्त के अनुसार इंदौर से दोनो ही ज्योतिर्लिंग आने-जाने की निशुल्क व्यवस्था की गई है। महाकाल लोक में भी प्रवासी भारतीय के लिए यह निशुल्क यात्रा होगी। उनके अनुसार डिजिटल प्रदर्शनी भी आकर्षण केंद्र रहने वाली है।
फायर सेफ्टी को लेकर सजग
कलेक्टर इलैया राजा टी ने कहा की शहरभर में फायर सेफ्टी को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है। इसका पूरा ख्याल रखा जाना जरूरी है। उन्होंने कहा की शहर के 56 दुकान,सराफा जैसे मुख्य बाजारों में भी एनआरआई के लिए होम स्टे की व्यवस्था की गई है।
सुरक्षा इंतजामों के लिए तैयार
शहर में आयोजन के दौरान कुल 100 देशों से ज्यादा के प्रतिनिधि और डेलीगेट्स आ रहे है। चर्चा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने कहा की कुल 3 डीआईजी,15 एसपी और 10000 हजार पुलिस जवान उक्त व्यवस्थाओं को संभालेंगे। उन्होंने कहा की आयोजन को लेकर आम जनता को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। और कार्यक्रम स्थल पर एक पुलिस कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। जहां 24 घंटे पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे। कमिश्नर डॉ पवन शर्मा ने बताया की शहर में चिन्हित स्थानों पर एंबुलेंस तैनात रहेगी। जो 24 घंटे मुस्तैद रहने वाली है।