Arrangements for Elections : स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन के लिए सभी पुख्ता इंतजाम किए!

प्रेक्षकों की उपस्थिति में हुई नोडल अधिकारियों की बैठक में समीक्षा!

241

Arrangements for Elections : स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन के लिए सभी पुख्ता इंतजाम किए!

Indore : जिले में विधानसभा निर्वाचन की व्यापक तैयारियां जारी है। इसी सिलसिले में आज यहां कलेक्टर कार्यालय में निर्वाचन की विभिन्न व्यवस्थाओं से जुड़े नोडल अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक आलोक कुमार पांडेय, पुलिस प्रेक्षक संदीप सिंह चौहान, सामान्य प्रेक्षक विजय पाल सिंह, अरविंद पाल सिंह संधू, राकेश कुमार मिश्रा, अश्विनी कुमार मिश्रा तथा अमित खत्री विशेष रूप से मौजूद थे। बैठक में पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर, कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

बैठक में प्रेक्षक इंदौर जिले में स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन के लिये की जा रही तैयारियों से अवगत हुए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने इंदौर जिले में चल रही निर्वाचन संबंधी तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने इंदौर जिले में किये जा रहे नवाचारों के बारे में भी बताया। इस अवसर पर बताया गया कि जिले में स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन के लिये भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप सभी तैयारियां और व्यवस्थाएं निर्धारित समय-सीमा में की जा रही है।

WhatsApp Image 2023 11 01 at 16.42.48

जिले में आदर्श आचरण संहिता, संपत्ति विरूपण अधिनियम सहित भारत निर्वाचन आयोग के नियम और निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। निर्वाचन ड्यूटी में लगे हर स्तर के अधिकारी-कर्मचारियों को विभिन्न चरणों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले में प्रथम रेंडमाइजेशन के बाद ईवीएम और वीवीपेट सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम रख दिये गये है।

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने नेहरू स्टेडियम से मतदान दलों को सामग्री वितरण, मतदान के पश्चात वापस सामग्री प्राप्ति तथा मतगणना आदि की जानकारी भी दी। उन्होंने शिकायतों के निराकरण और एकल खिड़की के माध्यम से विभिन्न अनुमतियां दी जाने की व्यवस्थाओं के बारे में भी बताया। पुलिस कमिश्नर श्री मकरंद देउस्कर ने निर्वाचन के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्थाएं बनाये रखने तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने अपराधियों के विरुद्ध की जा रही प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के बारे में भी बताया।

मीडिया मॉनिटरिंग रूम का अवलोकन

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक आज जिला पंचायत में गठित मीडिया मॉनिटरिंग रूम पहुंचे और व्यवस्था का अवलोकन किया। कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी और जिला पंचायत के सीईओ श्री सिद्धार्थ जैन ने उन्हें एमसीएमसी के कार्यों से अवगत कराया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पुलिस प्रेक्षक संदीप सिंह चौहान, सामान्य प्रेक्षक विजयपाल सिंह, अरविंद पाल सिंह संधू, राकेश कुमार मिश्रा, अश्विनी कुमार मिश्रा तथा अमित खत्री विशेष रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग रूम की व्यवस्थाओं को देखा। इस अवसर पर निर्वाचन के दौरान इलेक्ट्रानिक तथा प्रिंट मीडिया की मॉनिटरिंग के संबंध में आयोग के नियम और निर्देशों के हिन्दी में रूपांतरित संकलन का अवलोकन भी प्रेक्षकगणों द्वारा किया गया।