Arrest of Weapons Supplier : धारदार हथियारों का सप्लायर पकड़ाया, रतलाम का हथियार खरीदने वाला भी गिरफ्तार!

बड़ी संख्या में धारदार हथियार जब्त!

1150

Arrest of Weapons Supplier : धारदार हथियारों का सप्लायर पकड़ाया, रतलाम का हथियार खरीदने वाला भी गिरफ्तार!

Ratlam : जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर 15 अगस्त और आगामी त्योहारों को देखते हुए रेलवे स्टेशन और ट्रेनों पर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया था। अभियान के तहत संदिग्ध लोगों के बैगों की तलाशी ली जा रही हैं। टीम द्वारा प्लेटफार्म एवं उसके आसपास के क्षेत्र में गश्त की जा रही थी इसी दौरान पुलिस ने 1 व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा में अवैध धारदार हथियार बरामद किए हैं।

 

बता दें कि सहायक उप-निरीक्षक नौशाद खान को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी की प्लेटफार्म नम्बर 4 स्थित प्रीमियम पार्किंग में 1 संदिग्ध युवक जो सरदार हैं और उसके पास हथियारों से भरा झोला भी हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए निरीक्षक मोतीराम चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और बताए गए हुलिया के व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में युवक ने अपना नाम जसप्रीत सिंह (20) पिता स्वर्गीय अंग्रेज सिंह निवासी माड़ी कम्बोल जिला तरनतारन थाना खालड़ा (पंजाब) बताया। टीम द्वारा जब उसके झोले की तलाश ली तो पुलिस को भारी मात्रा में अवैध धारदार हथियार बरामद हुए जिसमें 25 खटकेदार चाकू, 7 धारदार तलवारें म्यान सहित 5 धारदार गुप्ती (काले कवर में पैक), 6 लोहे एवं बीड़ के पंच किए गए। जब्त हथियारों का जखीरे की कीमत 25 हजार 300 रुपए आंकी गई है। मामले में थाना जीआरपी में अपराध क्रमांक 200/2025 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर पुलिस विवेचना में जुटी हैं।

 

पुलिस की पुछताछ के दौरान आरोपी जसप्रीत सिंह ने बताया कि वह यह सभी हथियार अमृतसर से खरीदकर बलदेव सिंह (38) पिता गुरुवचन सिंह निवासी माडी़ कम्बोल तरनतारन (पंजाब) को देने आया था। रतलाम में अस्थाई तौर पर जूते चप्पल की दुकान लगता हैं आरोपी की निशानदेही पर बलदेव सिंह को भी गिरफ्तार किया गया। जिसने कबूला कि यह हथियार पंजाब से सस्ते दामों मंगवाकर रतलाम में ऊंचे दामों पर बेचता था। आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक मोतीराम चौधरी, सहायक उपनिरीक्षक पंचम सिंह, नौशाद खान, रईस खान, नाहर सिंह, अंकित शेखावत, पुष्पेंद्र सिंह एवं धर्मेंद्र कुशवाहा की विशेष भूमिका रहीं!