Arrest Orders : 23 साल पुराने मामले में ‘आप’ सांसद संजय सिंह समेत 6 लोगों की गिरफ्तारी के आदेश!

315

Arrest Orders : 23 साल पुराने मामले में ‘आप’ सांसद संजय सिंह समेत 6 लोगों की गिरफ्तारी के आदेश!

जानिए, 2001 का वो कौनसा मामला था, जिसमें कोर्ट ने अब आदेश दिए!

Sultanpur (UP) : यहां की एक अदालत ने 23 साल पुराने एक केस में आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। वहीं आप सांसद संजय सिंह के अलावा कोर्ट ने सपा प्रवक्ता और पूर्व विधायक अनूप संडा समेत 6 लोगों की गिरफ्तारी का आदेश दिया है। सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने पुलिस से इन सभी को 28 अगस्त तक पेश करने को कहा।

इस मामले में इन सभी नेताओं को करीब डेढ़ वर्ष पहले ही तीन-तीन माह की सजा और डेढ़-डेढ़ हजार जुर्माने की सजा सुनाई जा चुकी है। जिससे बचने के लिए इन नेताओं ने हाइकोर्ट का रुख किया और इस मामले में हाइकोर्ट में सुनवाई होनी है।

क्या है पूरा मामला

ये मामला साल 2001 का है। जहां नगर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ नाका के पास वर्तमान में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक अनूप संडा सहित तमाम लोगों ने बिजली, पानी सहित तमाम जनसमस्याओं को लेकर आंदोलन किया था। जिसमें उस समय के कोतवाली नगर के उपनिरीक्षक ने सड़क जाम जैसी तमाम धाराओं को लगाकर इनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। एमपी-एमएलए कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए इन सभी दोषी माना और सभी को तीन-तीन माह का कारावास और डेढ़ डेढ़ हजार जुर्माने की सजा सुना रखी है।

सरेंडर करने का आदेश

जिसके खिलाफ इन लोगों ने सेशन कोर्ट का सहारा लिया। लेकिन, वहां भी इन्हें कोई रिलीफ नहीं मिली और बीते 9 अगस्त को इन्हें लोअर कोर्ट में सरेंडर करने का आदेश जारी किया। लेकिन, सरेंडर करने के बजाए इन लोगों ने हाइकोर्ट का रुख किया है। वहीं इस मामले में हाइकोर्ट में सुनवाई होनी है। सुल्तानपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट में सरेंडर न होने पर इन सभी के खिलाफ गिरफ्तारी आदेश जारी किया गया। आज भी इस मामले में सभी को सरेंडर करना था, लेकिन कोई नहीं पहुंचा। लिहाजा एमपी एमएलए कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए सभी का गिरफ्तारी वारंट बरकरार रखा है और गिरफ्तार कर कोर्ट में हाजिर करने का आदेश दिया है। अब इस मामले में 28 अगस्त को सुनवाई होनी है।