एकता-शोभा कपूर के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, हो सकती हैं गिरफ्तार

1217

बेब सीरीज ट्रिपल एक्स सीरीज को सेना का अपमान मानते हुए बेगूसराय की अदालत में एक मुकदमा पिछले साल यानी 2021 में ही दर्ज कराया गया था. इसी मुकदमे के सिलसिले में कोर्ट के द्वारा एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया हैं.

फिल्म निर्माता एकता कपूर और शोभा कपूर  के खिलाफ बिहार की एक अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया हैं.

कोर्ट द्वारा यह गिरफ्तारी वारंट बेब सीरीज ट्रिपल एक्स को लेकर जारी किया गया हैं जिसमें देश के सैनिकों की पत्नी के द्वारा सैनिक की वर्दी में दूसरे लोगो के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए दिखलाया गया था. बिहार के बेगूसराय में दर्ज हुए इस केस में अब गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है.

police complaint against ekta kapoors triple x 2 web series 001 1

जानकारी के मुताबिक बेब सीरीज ट्रिपल एक्स में देश के सैनिकों की पत्नी के द्वारा सैनिक की वर्दी में दूसरे लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए दिखाया गया था. जिसके बाद बेगूसराय में केस दर्ज किया गया था. जिसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस बेब सीरीज में सेना का अपमान किया जा रहा है.

भारतीय सैनिकों का अपमान किया गया था. सैनिक देश की रक्षा करते हैं. जिसकी वजह से हम लोग आज सुरक्षित अपने घरों में रह रहे हैं. वेब सीरीज में दिखाया गया है कि जब एक सैनिक ड्यूटी पर तैनात रहते हैं तब उनकी पत्नी अपने दोस्तों को बुलाकर सेना की वर्दी पहना कर शारीरिक संबंध स्थापित करती हैं.अधिवक्ता ने बताया कि इस वेब सीरीज के निर्माताओं के खिलाफ विभिन्न जिलों में मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसी सिलसिले में बेगूसराय में भी भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के शंभू कुमार ने बेगूसराय कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया था.