Arrested for Bribery : CBI ने 20 लाख की रिश्वत के आरोप में NHAI के GM को गिरफ्तार किया!
Nagpur : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने नागपुर में 20 लाख रुपए की रिश्वत मामले में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के एक जनरल मैनेजर को गिरफ्तार किया। सीबीआई भोपाल और नागपुर में पांच स्थानों पर तलाशी ले रही है। कहा गया है कि पेंडिंग बिलों को मंजूरी देने के लिए अरविंद काले ने 20 लाख की रिश्वत मांगी थी।
अधिकारियों ने बताया कि अरविंद काले, जो एक प्रोजेक्ट डायरेक्टर भी हैं, ने कथित तौर पर एक प्राइवेट कंपनी से रिश्वत ली थी। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने काले की गिरफ्तारी के बाद तलाशी अभियान के दौरान 20 लाख रुपए की रिश्वत सहित 45 लाख रुपए नकद जब्त किए। उन्होंने बताया कि काले और प्राइवेट कंपनी समेत 11 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
दूसरी बड़ी गिरफ्तारी
हाल के महीनों में यह इस तरह की दूसरी सबसे बड़ी गिरफ्तारी है। पिछले साल जुलाई में सीबीआई ने रिश्वत मामले में रेलवे के एक डिप्टी चीफ इंजीनियर, NHAI के डिप्टी जनरल मैनेजर और कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था। एक अन्य मामले में, सीबीआई ने मध्य प्रदेश में रोड़ इंफ्रा प्रोजेक्ट में लगी एक प्राइवेट फर्म से कथित तौर पर रिश्वत मांगने के आरोप में भोपाल के हबीबगंज में तैनात वेस्ट सेंट्रल रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर और कटनी में तैनात डीजीएम NHAI को गिरफ्तार किया था।
यह आरोप लगाया गया था कि NHAI अधिकारी रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर से डिजाइन की मंजूरी और काम शुरू करने की अनुमति, उक्त ठेकेदार के बकाया बिलों को पारित करने से संबंधित लंबित मामलों को निपटाने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था।