Arrested for Threatening on Phone : फोन पर पार्षद पति को धमकी, ऑडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार!

पिता की गिरफ्तारी पर नाराज बेटे ने भाजपा पार्षद के पति को गालियां दी और धमकाया!

453

Arrested for Threatening on Phone : फोन पर पार्षद पति को धमकी, ऑडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार!

Indore : संयोगितागंज पुलिस ने भाजपा पार्षद पंखुड़ी जैन के पति सुमित तलरेजा को फोन पर धमकी देने वाले करण पिता कृष्णा खरे को गिरफ्तार कर लिया है। फोन पर धमकाने वाले आरोपी के पिता और अन्य के खिलाफ सुमित तलरेजा ने मारपीट और सोने की चैन झपटने का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने कार्यवाही कर आरोपी को हिरासत में लिया था। इसी कार्यवाही पर करण खरे ने सुमित को धमकी दी थी।

फोन पर दी गई धमकी का ऑडियो वायरल भी हुआ, जिसमें करण खरे ने सुमित तलरेजा को उसके पिता को थाने में बंद कराने पर गालियां दी और जान से मारने की धमकी भी दी। इस ऑडियो में बेहद अश्लील भाषा का उपयोग किया गया था।

आरोपी ने अपने पिता को बंद कराने पर सुमित को लगातार गालियां दी और कहा कि उन्हें छुड़वाए। इस फोन वार्तालाप का ऑडियो पुलिस को दिया गया इसके बाद पुलिस ने करण खरे पर भी कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।