
Arrested on Charges of Espionage : राजस्थान का सरकारी कर्मचारी ISI के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ाया, 7 बार पाकिस्तान होकर आया!
जानिए, कौन है यह सरकारी कर्मचारी जो ISI को ख़ुफ़िया जानकारी देता रहा!
Jaisalmer : यहां के रोजगार विभाग में कार्यरत शकूर खान मांगणियार को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के मामले में सीआईडी और खुफिया एजेंसियों की एक साझा टीम ने जैसलमेर स्थित उसके दफ्तर से पकड़ा। मांगणियार को आगे पूछताछ के लिए जयपुर ले जाया जाएगा। मांगणियार और सीमावर्ती क्षेत्र के एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के बीच संदिग्ध संबंधों की भी जांच की जा रही हैं। बताया गया कि शकूर खान जांच में सहयोग नहीं कर रहा।
सुरक्षा एजेंसियों ने शकूर खान की गिरफ्तारी के बाद उसके राजनीतिक संबंधों पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। बताया गया कि पिछली कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के दौरान मांगणियार एक कांग्रेस पदाधिकारी के निजी सहायक के रूप में काम करता था। पाकिस्तान की सीमा से सटे बाड़ौदा गांव की मांगणिया की ढाणी का रहने वाला मांगणियार कई हफ्तों से निगरानी में था।
जांचकर्ताओं को उसके मोबाइल में कई पाकिस्तानी फोन नंबर मिले और वह उनके बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। उसने यह भी कबूल किया कि वह हाल के सालों में कम से कम सात बार पाकिस्तान जा चुका है, जिससे चिंताएं और बढ़ गईं। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि ऊपरी मुख्यालय से संदिग्ध गतिविधियों के बारे में अलर्ट मिलने के बाद जांच शुरू की गई। उन्होंने कहा कि हम सभी तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं और जांच जारी है।
पकड़े गए मांगणियार के फोन से सेना से जुड़ी कोई फोटो या वीडियो तो नहीं मिला। लेकिन, अधिकारियों का कहना है कि कई फाइलें डिलीट की गई थीं। उसके नाम पर बने दो बैंक खाते भी फिलहाल जांच के दायरे में हैं। खुफिया सूत्रों ने मांगणियार और पाकिस्तान दूतावास के एक अधिकारी के बीच संभावित संबंधों का खुलासा किया है, जिससे आईएसआई के साथ तालमेल का पता चलता है।
पंजाब और हरियाणा से सात जासूस पकड़े गए
उसकी गिरफ्तारी पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पंजाब और हरियाणा में हुई कई गिरफ्तारियों के बाद हुई है। 7 मई से जब भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, तब से इन दोनों राज्यों में जासूसी से जुड़े मामलों में कम से कम सात संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। इनमें हिसार की ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा भी शामिल है, जिस पर पाकिस्तानी एजेंटों को संवेदनशील डेटा उपलब्ध कराने का आरोप है। 11 मई को पंजाब पुलिस ने मालेरकोटला में दो लोगों को गिरफ्तार किया। हरियाणा पुलिस ने 13 और 15 मई को दो लोगों को हिरासत में लिया। बठिंडा सैन्य स्टेशन के अंदर काम करने वाले दो लोगों को भी इसी तरह के आरोपों में 7 और 14 मई को पकड़ा गया था।





